दोहरे हत्याकांड में मृत युवक के मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज, मौके पर भारी पुलिस बल
दोहरे हत्याकांड में मृत युवक के मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज, मौके पर भारी पुलिस बल
उप्र बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के पड़रियाचेत सिंह गांव में शुक्रवार रात हुए दोहरे हत्याकांड में शनिवार आधी रात को युवती के शव को कब्र से निकलवाया गया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इधर मृत युवक के मां की तहरीर पर युवती के भाई मां समेत तीन के विरुद्ध हत्या, साक्ष्य मिटाने का प्रयास, एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी परिवार के तीनों नामजद सहित पांच लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा के साथ एसओजी, स्वाट टीम, डॉग स्क्वायड, विधि विज्ञान की टीम घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। कब्रिस्तान में दफन युवती के शव को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार भानपुर एसडीएम गिरीश कुमार झा व क्षेत्राधिकारी अंबिका राम की मौजूदगी निकलवाया गया। शांति व्यवस्था के दृष्टिगत गांव में मुंडेरवा थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव, प्रभारी निरीक्षक सोनहा शशांक शेखर महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पांडेय व एक बटालियन पीएसी बल तैनात है। क्षेत्राधिकारी अंबिका राम ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में युवक व युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवती के पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उसका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।मामले में पुलिस ने शनिवार की रात्रि को लगभग एक बजे युवक की मां कुमारी देवी की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मृतक अंकित की मां कुमारी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही अमीना से उसके बेटे अंकित का प्रेम संबंध चल रहा था। इसी को लेकर इरफान व ईरसाद तथा इसरार ने उसके बेटे की हत्या कर दी है। मृत युवक की मां ने अपनी तहरीर में आमीना की हत्या की आशंका भी जताते हुए इन्हीं तीनों का आरोपी बताया है।