केएलओ ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा को पत्र भेजकर 10 दिनों के अंदर 5 करोड़ रुपये भुगतान की मांग
सिलीगुड़ी: केएलओ संगठन ने व्हाट्सएप के माध्यम से उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा को पत्र भेजकर 10 दिनों के अंदर 5 करोड़ रुपये भुगतान की मांग की है। मामले की जानकारी खुद उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने दी है। मंत्री के कहा कि केएलओ के लेटर पैड पर लिखा मैसेज व्हाट्सएप पर आया है। मंत्री ने कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक और दिनहाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी है साथ ही मंत्री उदयन गुहा ने कूचबिहार में चुनावी हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की तरफ से हिंसा नहीं की गई होती, तो चुनाव और शांतिपूर्ण होता। साथ उन्होंने कहा कि पहले चरण में हुए तीनों लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजई होंगे।गिरफ्तार केएलओ उग्रवादी का नाम हरिशंकर बर्मन है। वह लिंकमैन के रूप में काम करता था। लोकसभा चुनाव से पहले बक्शीरहाट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के और उग्रवादी को गिरफ्तार कर बुधवार को नौ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। उल्लेखनीय है कि चार नवंबर, 2023 को तूफानगंज-2 ब्लॉक के टाकवामारी इलाके से एक ताजा बम बरामद होने से हड़कंप मच गया था। बाद में पुलिस की बम निरोधक टीम ने ताजा बम को निष्क्रिय कर दिया था। इसके बाद बक्शीरहाट थाने की पुलिस की जांच में मनोजीत बर्मन नामक एक युवक का नाम सामने आया। पुलिस ने पांच मार्च को मनोजीत बर्मन को असम से गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड पर मनोजीत बर्मन से पूछताछ पर हरिशंकर बर्मन नामक एक और युवक का नाम सामने आया। देर रात पुलिस टीम ने हरिशंकर बर्मन को टाकवामारी इलाके से गिरफ्तार किया। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने अदालत में पेश कर आरोपित की 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी, लेकिन न्यायाधीश ने नौ दिन की पुलिस रिमांड का आदेश दिया। लोकसभा चुनाव से पहले केएलओ उग्रवादी की लगातार गिरफ्तारियों से राजनीतिक हलकों में सनसनी मच गई थी। रिपोर्ट अशोक झा