राम मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर  मुकदमा दर्ज

गोंडा। तीर्थ क्षेत्र अयोध्या स्थित श्री राम लला मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले और उस पोस्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने वाले 02 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अंततः मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अनीस आलम पुत्र इरशाद आलम ने राम मंदिर को बैंक बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल किया गया था। पोस्ट को देखने के बाद विभिन्न हिंदू संगठन, भाजपा नेताओं और आम जनमानस ने एक्स पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कारवाई की मांग उच्च अधिकारियों से की थी वहीं भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आनंद दूबे ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि उनके द्वारा फेसबुक पर देखा गया कि अनीस आलम ने राम मंदिर को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट फारवर्ड की है जोकि शिवम प्रताप निवासी सीतापुर नामक व्यक्ति द्वारा एक रील अपने फेसबुक एकाउंट पर रील के रूप में लगाई गई है जोकि धर्म विरोधी और आपत्तिजनक है। रील में राम मंदिर को बैंक बताया गया है। यह पोस्ट दोनो आरोपियों द्वारा वैमनस्य, शत्रुता और समाज में अशांति फैलाने की नियत से की गई है वहीं जब अनीस आलम से मैने पोस्ट के संबंध में पूछा तो वह अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मार-पीट पर उतारू हो गये। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन उसके खिलाफ शांति भंग की आशंका की कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया जिसके बाद हिंदू जनमानस ने बहुत नाराजगी जाहिर की।वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विद्या भूषण दुवेदी ने जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा से शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने कारवाई का आश्वासन भी दिया था। अंततः पुलिस ने दोनों आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।

Back to top button