भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, सुकांत मजूमदार थे मौजूद
– अबतक 20 फीसदी तक मतदाता कर चुके है मतदान , दुल्हन की तरह सजा वार्ड आठ का मतदान केंद्र
अशोक झा, सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल की इन सीटों पर बीजेपी का गढ़ माना जाता है। तीन निर्वाचन क्षेत्रों में से, उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता के कारण वहां विशेष फोकस है। BJP और TMC कार्यकर्ता भिड़े : बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार और TMC कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प की खबरें सामने आईं हैं। मजूमदार का आरोप है कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में TMC कार्यकर्ता मौजूद हैं। मजूमदार की ओर इशारा करते हुए “वापस जाओ” के नारे भी सुने गए हैं।पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हमने मतदान कर दिया है। यह लोकतंत्र का सबसे पड़ा उत्सव है। सभी इसमें हिस्सा लें और देश के लिए मतदान जरूर करना चाहिए। बंगाल में 15.68% मतदान : उत्तर बंगाल में दूसरे चरण के तहत 3 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच सुबह 9 बजे तक राज्य में 15.68 फीसदी मतदान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक यह संख्या 20 फीसदी तक पहुंच गई है। यहां मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं। पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने कहा की चुनाव शांतिपूर्वक हो रहा है लेकिन जिस प्रकार टीएमसी के पार्षद कैम्प कर रहे है वह गलत है। मेयर गौतम देव ने कहा की विधायक शंकर घोष एक शिक्षक है लेकिन वह जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे है वह उसकी मानसिकता की दर्शाता है। शंकर घोष ने कहा की जिस प्रकार से भाजपा की लहर है उसे देखते हुए टीएमसी ने पहले ही हार मान ली है। पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने डाला वोट : बंगाल के दार्जिलिंग में जी20 के मुख्य समन्वयक और पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने देशबंधु जिला पुस्तकालय मतदान केंद्र पर मतदान किया। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में तीन सीटों पर मतदान हो रहे हैं। सूबे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।47 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला : बंगाल में तीन सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इसमें 47 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दार्जिलिंग में केंद्रीय बलों की 88, उत्तर दिनाजपुर (रायगंज) में 111 और दक्षिण दिनाजपुर (बालुरघाट) में 73 कंपनियां तैनात हैं। इसके अलावा राज्य पुलिस के 11,218 कर्मी भी तैनात किया गया है। पश्चिम बंगाल में भी वोटरों की लाइन: बंगाल में मतदाताओं में जोश नजर आ रहा है। सुबह से कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई हैं। बालुरघाट में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं। राज्य की 42 संसदीय सीटों में से तीन संसदीय सीटों पर आज मतदान हो रहा है। वोटर्स के लिए EC की स्पेशल व्यवस्था : चुनाव आयोग ने बताया कि चुनावी राज्यों में भीषण गर्मी और अधिकांश हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर तंबू और पीने के पानी जैसी व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग लगातार लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहा है।पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर हो रहा है मतदान: बंगाल में दूसरे चरण में 3 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। जिन तीन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें दार्जलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा सीटें शामिल हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।रायगंज में इस बार भाजपा के उम्मीदवार कार्तिक पॉल हैं। जिन्होंने निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा लोकसभा सदस्य देबाश्री चौधरी का स्थान लिया है। वह इस बार कोलकाता दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कृष्णा कल्याणी और कांग्रेस ने अली इमरान रम्ज़ उर्फ विक्टर को मैदान में उतारा है। इस बार रायगंज में कुल 20 उम्मीदवार हैं। जिनमें से 19 पुरुष और एक महिला हैं। उनमें रायगंज में सबसे अधिक 418 संवेदनशील बूथ हैं। दार्जिलिंग का हाल: दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में पहाड़ों पर कई मतदान केंद्र दूर-दराज के इलाके में बने रहते हैं। ऐसे में बूथों पर मतदानकर्मियों को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। दार्जिलिंग में तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व नौकरशाह गोपाल लामा, भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद राजू बिस्ता और कांग्रेस ने मुनीष तमांग को मैदान में उतारा है। कर्सियांग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा को टिकट नहीं मिलने पर वे इस बार दार्जिलिंग से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। दार्जिलिंग में इस बार कुल 14 उम्मीदवार हैं। जिनमें से 12 पुरुष और दो महिलाएं हैं। दार्जिलिंग में संवेदनशील बूथों की संख्या 408 है। बालुरघाट का हाल: बालुरघाट में भाजपा के मौजूदा लोकसभा सांसद और राज्य पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने राज्य मंत्री बिप्लब मित्रा और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के जॉयदेब सिद्धांत को टिकट दिया है। इस बार बालुरघाट में कुल 13 उम्मीदवार हैं और सभी पुरुष हैं। रिपोर्ट अशोक झा