विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगायी गयी प्रदर्शनी का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया अवलोकन

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगायी गयी प्रदर्शनी का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया अवलोकन
*****************************
वाराणसी 14 अगस्त:- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज अपने काशी प्रवास के दौरान लक्सा स्थित झूले लाल मंदिर जाकर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया, प्रदर्शनी में उस वक्त लिए गए चित्रों और अखबारों की कटिंग के माध्यम से विभाजन के दंश को दर्शाया गया था जिनका अवलोकन करने के पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि विस्थापित विभाजन के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन के दंश को झेला है साम्प्रदायिक उन्माद के तहत लोगों पर अत्याचार,माताओं, बहनों के साथ किस प्रकार का व्यवहार हुआ,घर परिवार संपत्ति को छोड़ अपने देश मे ही लोग विदेशी हो गए उन्होंने कहा कि विभाजन का दंश इस प्रदर्शनी के माध्यम से यहां परिलक्षित होता है किस प्रकार से विभाजन हुआ उस वक्त जो शासन वर्ग था उनकी महत्वाकांक्षा और वर्ग विशेष पर हमलावर थे, जिनके कारण परिस्थितियां उत्पन्न हुई उनके संरक्षण में खड़े रहे उन्होंने कहा कि आज का दिन दुखद है।
इस मौके पर भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक सौरभ श्रीवास्तव,प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर,काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,नवीन कपूर,रामगोपाल वर्मा,लीलाराम सचदेवा,रवि जायसवाल,विजय द्विवेदी,शैलेन्द्र मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने “हर घर तिरंगा” अभियान का काशी से किया शुभारंभ*
*****************************
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने “हर घर तिरंगा” अभियान का शुभारंभ आज वाराणसी से किया।
काशी प्रवास के दौरान आज पूर्वान्ह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी पार्टी पदाधिकारियो संग सिगरा पहुंचे और वहां स्थित भाजपा नेता एवं महानगर के पूर्व अध्यक्ष हर्षपाल कपूर के घर पर जाकर स्वयं अपने हाथों से छत पर देश की आन,बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया
इस दौरान क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक,विधायक सौरभ श्रीवास्तव,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,वैभव कपूर,यशपाल कपूर,समीर कपूर, रवि जायसवाल,अभिषेक वर्मा सिन्धु सोनकर,सौरभ सिंह मुन्ना,नवरतन राठी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Back to top button