जांच टीम के सामने स्कूल के बच्चों ने खोली प्रधानाध्यापिका की प्रताड़ना की पोल

जांच टीम के सामने स्कूल के बच्चों ने खोली प्रधानाध्यापिका की प्रताड़ना की पोल

उप्र बस्ती जिले के गौर ब्लाक के कन्या प्राथमिक विद्यालय पर साढ़े चार साल के बच्चे का हाथ जलाने व प्रताड़ित करने के मामले की जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के निर्देश पर जांच करने सोमवार को टीम पहुंची। टीम पहुंचने की सूचना मिलते ही स्कूल के नामित बच्चे व उनके अभिभावकों का हुजूम उमड़ पड़ा। खुले में जांच टीम ने बच्चों से पूछताछ शुरू किया तो बच्चों ने प्रताड़ित करने की पुष्टि की। जांच टीम के सदस्यों ने पीड़ित बच्चे, उसकी मां , रसोइया, आंगनबाड़ी कार्यकत्री , सहायक अध्यापक का बयान दर्ज किया। खंड शिक्षा अधिकारी गौर व पैकोलिया पुलिस पर लोगों ने लीपापोती करने का आरोप लगाया। 25 अप्रैल को पैकोलिया थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव की निशा मौर्या पत्नी मनोज मौर्य ने पुलिस को तहरीर दिया था। जिसमें आरोप लगाया कि उसके साढ़े चार वर्षीय लड़के अंकुर को कन्या प्राथमिक विद्यालय कठौतिया सांवडीह की प्रधानाध्यापिका रूकैया अख्तर ने घड़ी चोरी करने के आरोप में हाथ और पैर को बांधकर मारा पीटा। मोमबत्ती से उसके दाहिने हाथ में कई जगह जलाया भी। इसकी शिकायत पीड़ित की मां निशा ने पैकोलिया पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया। इसे लेकर पीड़ित परिवार के डीएम से मिलने के बाद बीएसए अनूप कुमार तिवारी के निर्देश पर सोमवार को सीडीपीओ गौर बलराम सिंह व एसडीआई गौर जनेन्द्र कुमार स्कूल पर पहुंचे। कक्षा पांच के छात्र शिवा ,कक्षा तीन की खुशबू , अमन आदि ने प्रताड़ित करने की पुष्टि किया। जांच टीम ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जल्द ही कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को सौंप दी जायेगी।

Back to top button