गोण्डा : जमीन फर्जी वाडे में जेल निरुद्ध अभियुक्तो के घर एसआईटी व पुलिस का सर्च ऑपरेशन

6 स्थानो पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद कर एसआईटी ने गवाहो के सामने दस्तावेज लिए कब्जे मे 

गोण्डा।भूमि धोखधड़ी प्रकरणों में जालसाज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करने वाले जेल मे बन्द अभियुक्तों के घरों पर एसआईटी द्वारा चलाया गय़ा छापेमारी अभियान में जनपद के छ:स्थानो पर एसआईटी के साथ थानो के पुलिस ने जमीन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ ले गयी है।

गोण्डा में फर्जी बैनामो एवं वसीयतों के प्रकरणों के आने के बाद जनपद स्तर पर भी एसआईटी का गठन किया गया था जनपद स्तर पर एसआईटी के द्वारा भी विवेचनाएं की जा रही हैं।जिसके क्रम में मुकदमा अपराध संख्या-240/16 थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा जिसकी विवेचना एसआईटी द्वारा की जा रही है, में पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्त- बृजेश कुमार अवस्थी पुत्र मुरलीधर अवस्थी,अनिल कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह ,राकेश त्रिपाठी पुत्र अरनिमापति त्रिपाठी,महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र सुखपाल सिंह के निवास स्थान जो कुल जिले के 6 स्थानो पर हैं बुधवार को छापेमारी तलाशी अभियान एसआईटी के साथ कई थानो के मौजूगी में चलाया गया।पुलिस की माने तो यह तलाशी  न्यायालय के द्वारा निर्गत वारण्ट के आधार पर की  गय़ी ।इस तलाशी अभियान में कुल 06 टीमें गठित की गयीं थी,जिनके द्वारा 06 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है। व विवेचना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अभिलेख आदि सीज किय़े गये हैं ।

उक्त  कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों के समक्ष की जा रही है

तथा इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग आदि भी की गयी है।

बाक्स

जेल में बन्द जमीन फर्जीवाड़े  डवोकेट के घर चला दो घंटे सर्च आपरेशन

 

कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के सकरौरा ग्रामीण स्थित जमीन फर्जीवाड़ में अभियुक्त जेल में निरुद्ध एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह के घर पर बुधवार की सुबह विशेष जांच दल एसआईटी ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने करीब 2 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें जमीन घोटाले से सम्बंधित जरूरी दस्तावेजों को पूर्व प्रधान उपेंद्र मिश्र, अतुल सिंह की मौजूदगी में कब्जे में लिया। एसआईटी टीम में निरीक्षक अखिलेश यादव के साथ लेखपाल, राजस्व निरीक्षक खरगूपुर सहित क्राइम ब्रांच व स्थानीय कोतवाली से उपनिरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक मिर्जा वाहिद, आरक्षी अभिलोक, आशीष आदि शामिल रहे।

डीआईजी देवीपाटन मंडल उपेंद्र अग्रवाल कर रहे मॉनिटरिंग

जेल में निरुद्ध जमीन फर्जीवाड़े के अभियुक्तो के घर की गयी तलाशी अभियान डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल की देख रेख मे एस आईटी की टीम एवं सात थानो की पुलिस के मौजूदगी मे सर्च ऑपरेशन चला कर जमीन फर्जीवाड़े से सम्बन्धित दस्तावेज बरामद किये गये है।

बाक्स

सांसद के भतीजे सहित 9 पर दर्ज मुकदमे के बाद जमीन फर्जीवाड़े मे एक बार कार्यवाई हुई तेज

विगत दिनो फर्जी दस्तावेज के जरिये सिविल लाइन स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय से चन्द कदम दूरी पर तीन एकड नजूल की जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया गया था प्रशासन के संज्ञान में मामला आने के बाद प्रशासन ने बाउंड्रीवाल ढहा कर जमीन अधिग्रहण कर सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगवाकर जांच पड़ताल कराने पर सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के सगे भतीजे सुमित भूषण सिंह समेत 9 लोगो का नाम प्रकाश मे आने के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था उसके बाद एक बार फिर एसआईटी की जांच में फिर से तेजी आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button