संतकबीरनगर बिजली बिल मे लाखो रूपये के गोलमाल के मामले में एसडीओ, राजस्व संग्रहकर्ता, बिलिंग क्लर्क समेत 17 आरोपी को मिला आरोप पत्र

संतकबीरनगर बिजली बिल मे लाखो रूपये के गोलमाल के मामले में एसडीओ, राजस्व संग्रहकर्ता, बिलिंग क्लर्क समेत 17 आरोपी को मिला आरोप पत्र

उप्र बस्ती जिले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम क्षेत्र से जुड़े संतकबीरनगर जिले में लाखों रुपये के बिजली बिल घटाने के खेल में शामिल डेढ़ दर्जन आरोपी कर्मचारियों को विभाग ने आरोप पत्र दिया है। इनमें एसडीओ, राजस्व संग्रहकर्ता, बिलिंग क्लर्क और मुख्य बिल क्लर्क शामिल हैं। मौजूदा समय 17 आरोपी संतकबीरनगर जिले में और एक बस्ती मुख्यालय पर तैनात है। मुख्य अभियंता (वितरण) बस्ती क्षेत्र पीयूष शुक्ला ने सभी आरोपियों को आरोप पत्र रीसिव कराने का आदेश अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल संतकबीरनगर को दिया। उनके निर्देश पर आरोपियों को आरोप पत्र भेज दिया गया है।संतकबीरनगर जिले के हरिहरपुर सब स्टेशन के पूर्व एसडीओ विवेक पांडेय ने सितम्बर 2019 को मुख्य अभियंता बस्ती और पॉवर कार्पोरेशन लखनऊ को पत्र लिखकर बताया था कि उनके पूर्व तैनात रहे बिजली कर्मियों ने गलत तरीके से दर्जनों उपभोक्ताओं का बिल कम करके लाखों रुपए का राजस्व नुकसान पहुंचाया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शक्ति भवन लखनऊ की विशेष ऑडिट टीम ने जांच शुरू की तो आरोप सही मिले। 2016 से 2019 के बीच अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से लाखों रुपये का बिल कुछ सौ में कर दिया गया। प्रथमदृष्टया जांच में तीन एक्सईएन, चार एसडीओ, तीन क्लर्क और 11 राजस्व संग्रहकर्ता दोषी पाए गए थे। सभी को नोटिस जारी किया गया था।अब इसी मामले में मुख्य अभियंता अस्थायी जांच समिति पॉवर कार्पोरेशन लि. लखनऊ के आदेश पर सीई वितरण बस्ती क्षेत्र ने एसई विद्युत वितरण मण्डल संतकबीरनगर को सभी डेढ़ दर्जन आरोपियों को जांच समिति द्वारा जारी आरोप पत्र उन्हें सौंपने का निर्देश दिया है। कहा है कि आरोपी को एक प्रति सौंपते हुए दूसरी प्रति रीसिव कराकर उनके हस्ताक्षर एवं तिथि अंकित करा लें। ताकि उसे पॉवर कार्पोरेशन को भेजा जा सके। हिदायत दिया है कि यदि संबंधित आरोपी कहीं अन्य जगह स्थानान्तरित या सेवानिवृत्त हो गए हों तो आरोप पत्र उनके नवीन तैनाती स्थल अथवा उनके स्थायी पते पर भेजें।इन्हें भेजा गया आरोप पत्रएसडीओ प्रेम प्रकाश, जेई भानु प्रताप चौरसिया, चन्द्रभूषण और कामता नाथ राय, टेक्निकल ग्रेड-2 (राजस्व संग्रहकर्ता) भास्कर पांडेय, हिफीजुलरहमान अंसारी, जय प्रकाश, कृष्ण कुमार मिश्रा , लालचंद्र, सूरज प्रजापति, वीरेंद्र कुमार, रमाकांत मौर्या, आशुतोष कुमार, हरि प्रसाद और सुनील कुमार प्रजापति, बिलिंग क्लर्क योगेश पांडेय, मुख्य बिल क्लर्क/ बिल लिपिक संजीव चौरसिया और विशाल कन्नौजिया। इसमें मुख्य बिल क्लर्क/ बिल लिपिक संजीव चौरसिया मौजूदा समय विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बस्ती में कार्यालय सहायक पद पर तैनात हैं। शेष अन्य संतकबीरनगर में ही कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button