जांच टीम के रिपोर्ट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को हटाया रोका वेतन

जांच टीम के रिपोर्ट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को हटाया रोका वेतन

उप्र बस्ती जिले में गौर ब्लॉक के कन्या जूनियर हाईस्कूल कठौतिया सांवडीह में चोरी के आरोप में बच्चे के हाथ मोमबत्ती से जलाए जाने के मामले की जांच रिपोर्ट टीम ने बीएसए अनूप कुमार को सौंप दी है। इसमें जांच टीम ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका को स्कूल से हटाकर किसी दूसरे स्कूल में तैनात किए जाने की संस्तुति की है। बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से बीआरसी गौर से संबद्ध कर उनका वेतन बाधित कर दिया गया है। साथ ही स्कूल में कार्यरत समस्त स्टॉफ को नोटिस जारी कर प्रकरण में उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच अभी जारी है, नियमानुसार कार्रवाई किया जायेगा।सोमवार को बीईओ ज्ञानेंद्र कुमार व सीडीपीओ बलराम सिंह की टीम विद्यालय पहुंची थी। जांच रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की मां व कुछ अन्य लोगों ने बयान में यह बताया कि बच्चे को पीटा गया है। बच्चे को मोमबत्ती से जलाया गया है। फिर इस बयान के बाद जब प्रभारी प्रधानाध्यापिका से पूछा गया तो उन्होंने आरोपों से इंकार किया। कहा कि उन्हें नियमानुसार स्कूल संचालित करने के कारण साजिशन फंसाया जा रहा है। विद्यालय के अन्य कर्मचारी व अध्यापकों ने लिखित रूप से बच्चे को मारने-पीटने की घटना की जानकारी से इंकार किया। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर बीईओ गौर व सीडीपीओ गौर ने जांच रिपोर्ट में गांव के माहौल व बढ़ते जन आक्रोश को देखते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका रुकइया अख्तर को किसी अन्य विद्यालय में संबद्ध करने की संस्तुति करने को कहा। बीएसए ने जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका को बीआरसी से संबद्ध कर वेतन रोक दिया है। बीएसए का कहना है कि प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है। जांच किसी तरह प्रभावित न हो, इसके लिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका को बीआरसी से संबद्ध किया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

Back to top button