बस्ती में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनेगा तीन मंजिला हाईटेक भवन
बस्ती में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनेगा तीन मंजिला हाईटेक भवन
उप्र बस्ती जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय को तीन मंजिला हाईटेक बिल्डिंग मिलेगी। जिसमें कई सुविधाएं रहेंगी। पुलिस आवास निगम की ओर से इसका निर्माण किया जाएगा। पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि यह आधुनिक पुलिस दफ्तर होगा। इस तीन मंजिला हाईटेक पुलिस ऑफिस में एक रिसेप्शन एरिया, पार्किंग एरिया, ड्यूटी ऑफिसर्स, महिलाएं व बच्चे, आईटी, स्टोरेज, लाइब्रेरी, रसोई और पेंट्री के लिए सुसज्जित रूम बनाए जाएंगे। बताया कि प्रस्तावित पुलिस ऑफिस के लिए शासन से एक करोड़ 53 लाख रुपये प्राप्त हो चुके हैं।
इसका संशोधित नक्शा भी तैयार कर उसे पुलिस मुख्यालय भेजा जा चुका है। इसी के आधार पर तीन करोड़ सात लाख 17 हजार रुपये स्वीकृत होकर 50-50 फीसदी धनराशि मुख्यालय से निर्गत हो चुकी है। जहां पर नवीन भवन तैयार किया जाना है, वहां के पुराने निर्माण को ढहाया जाना है। इसके लिए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर भूमि पूजन करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। भवन में ऊपरी मंजिल तक जाने के लिए सीढ़ियां, रैंप के अलावा लिफ्ट की भी व्यवस्था रहेगी।