पीएम पहुंचे कोलकोता, आज करेंगे तीन जनसभाओं को संबोधित
कोलकोता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार रात को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मोदी शुक्रवार को राज्य में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री का शुक्रवार को कृष्णानगर, पूर्वी बर्धमान और बोलपुर लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। अधिकारी ने मीडिया को बताया, ”प्रधानमंत्री मोदी रात करीब 11.00 बजे राजभवन पहुंचे। राजभवन और शहर के अन्य हिस्सों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजभवन में राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा दो दिवसीय रहने की संभावना है। इस दौरान मोदी कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनसमर्थन हासिल करेंगी। पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अपने गृह राज्य केरल की अपनी निजी यात्रा में तबदीली लाई है।इस बीच, कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने पीएम की यात्रा के मद्देनजर शहर के कुछ हिस्सों पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का फैसला किया है।