संदिग्ध हाल में नदी के किनारे मिली किशोर की लाश

संदिग्ध हाल में नदी के किनारे मिली किशोर की लाश

उप्र बस्ती जिले के लालगंज कस्बे के कुआनो नदी से संदिग्ध हालत में एक 17 वर्षीय किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृत किशोर 12वीं का छात्र बताया जाता है। मुंडेरवा क्षेत्र के ग्राम गोविंदापुर निवासी शंखदीप पुत्र रामजियावन तीन पहले अपनी मौसी के घर हाथियाव खुर्द गांव में आया था। शुक्रवार की भोर में वह अपने बिस्तर पर नहीं मिला, अचानक वह कहीं निकल गया। शंखदीप की मौसी के घरवालों पहले खोजबीन की जब उसका कोई पता नहीं लग सका तो उसके घरवालों ने गुमसुदगी की सूचना पुलिस को दी। दूसरे दिन शनिवार को तकरीबन साढ़े चार बजे लालगंज कस्बे के कुआनो नदी के तट पर चरवाहों ने नदी में उतराती लाश देखी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान ग्राम गोविंदापुर, थाना मुंडेरवा निवासी शंखदीप के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शंखदीप 12वीं का छात्र था और इस बार वह परीक्षा में फेल हो गया था। एसओ सुनील गौड़ ने बताया कि किशोर के घरवालों ने घटना के एक दिन पूर्व थाने पर उसकी गुमसुदगी की सूचना दी थी।

Back to top button