अब 400 पार ये नारा नहीं है, ये 400 पार देश के कोटि-कोटि लोगों का संकल्प : पीएम मोदी
कहा विपक्ष पूछता है मोदी के बाद कौन ? आप ही मेरा परिवार हैं, आप ही मेरे वारिस
हुगली से अशोक झा: लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहायहां पीएम मोदी ने कहा कि ‘यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें भी आई हैं। मैं आप सभी का आभारी हूं। 2024 का ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है और देश का आशीर्वाद सिर्फ और सिर्फ भाजपा के साथ है। देश का भरोसा, देश का आशीर्वाद भाजपा पर, कमल पर और मोदी पर है।’
लोगों का संकल्प बन गया है 400 पार: पीएम मोदी ने कहा कि ‘देश ने 10 साल में देखा है कि मोदी की मजबूत सरकार ही देशहित में है, जनहित में है। तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। चौथे चरण का मतदान कल होने वाला है। तीन चरण के चुनाव के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा और एनडीए 400 पार कर के ही रहेंगे। अब 400 पार ये नारा नहीं है, ये 400 पार देश के कोटि-कोटि लोगों का संकल्प बन चुका है। पहले तीन चरण में अभूतपूर्व समर्थन देने के लिए मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं।’शहजादे को उम्र के बराबर भी सीटें नहीं मिलेंगी : पीएम ने कहा कि ‘भाजपा-एनडीए को तो आप 400 पार करा ही देंगे लेकिन ये कांग्रेस के जो शहजादे हैं ना उनकी जितनी उम्र है कांग्रेस को उससे भी कम सीटें मिलने वाली हैं। इससे साफ है कि आपने दमदार सरकार बनाई और भारत की दम पूरी दुनिया में दिख रहा है। सामान्य तौर पर हमारे परिवार में जो बड़ा होता है उसकी इच्छा होती है कि वो मरने के बाद बच्चों को कोई तकलीफ ना हो, बच्चे दुखी ना हो, बच्चे मुसीबत ना पड़ें इसलिए परिवार का मुखिया परिवार के बच्चों के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहता है। अपने वारिस को कुछ देकर जानना चाहता है, लेकिन मोदी का वारिस कौन है, मेरे वारिस तो आप सब देशवासी हैं। आप ही मेरा परिवार हैं, आप ही मेरे वारिस हैं। आपके अलावा इस दुनिया में मेरा कुछ भी नहीं है। इसलिए मैं भी मेरे इस परिवार के बच्चों के लिए विकसित भारत बना करके उनके हाथ में देना चाहता हूं।’मैं भी वारिसों के लिए बना रहा हूं: टीएमसी पर उन्होंने कहा कि ‘दूसरी तरफ टीएमसी और अन्य पार्टियों को देखिए वो सारे के सारे लोग देश की जनता को लूटने में ही लगे हुए हैं। ये अपने वारिसों के लिए बंगले बना रहे हैं, महल बना रहे हैं तो मोदी भी तो कम नहीं है। अगर वो अपने वारिस के लिए बना रहे हैं तो मैं भी तो अपने वारिस के लिए बना रहा हूं। अब तक मेरे वारिस गरीबों के चार करोड़ पक्के घर बना दिए, तीन करोड़ पक्के घर और बनाने वाला हूं। मोदी हर घर जल मिशन चला रहा है, मोदी हर गरीब को मुफ्त राशन दे रहा है। मोदी अपनी बहनों, बेटियों को उनका जीवन आसान बना रहा है। आज करोड़ों महिलाओं के पास उज्जवला का सस्ता सिलेंडर है। आज हर गर्भवती महिला को 6000 रुपये की मदद मिलती है ताकि उसके पोषण में कमी ना रहे और गर्भ में जो बच्चा पल रहा है वो दुर्बल ना हो। मोदी ने काम काजी गर्भवती महिलाओं की छुट्टी भी बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दी है।’ऐसी योजना जिसका ट्रिपल मुनाफा:
पीएम ने लखपति दीदी योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि ‘अब मोदी एक बहुत बड़ी गारंटी लेकर आया है। मोदी देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना चाहता है। स्वयं सहायता से जुड़ी बहनों को हम नई ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बना रहे हैं। मैंने नमो ड्रोन दीदी योजना से बहनों को ड्रोन पायलट बनाने का काम भी शुरू किया है। इससे खेती में आप जैसी बहनें ड्रोन क्रांति की लीडर बन रही हैं। बहनों की एक बड़ी चिंता बिजली के बिल को लेकर रहती है। मोदी आपके लिए एक ऐसी योजना लाया है जिसमें डबल मुनाफा है। मोदी आपकी बिजली का बिल जीरो करना चाहता है और दूसरा मोदी आपके बिजली बेचकर के आप पैसे कमा सकें होम इंडस्ट्री चला सकें ऐसे डबल मुनाफे वाली स्कीम लेकर आया हूं। इस योजना का नाम है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। ऑनलाइन रजिस्ट्री चालू है। योजना है कि मोदी सरकार आपकी घर की छत के ऊपर सोलर पैनल लगाने के लिए 75 हजार रुपया देगी। फिर आप बिजली पैदा करेंगे, घर में जीरो बिल से उपयोग करेंगे, जो अतिरिक्त बिजली है उसे बेंचकर कमाई करेंगे। इससे डबल मुनाफा होगा। और अगर ट्रिपल मुनाफा लेना चाहते हैं तो भी मैं तैयार हूं। ये ऐसे कि जो पेट्रोल-डीजल का खर्चा होता है, तो आप इलेक्ट्रिक व्हिकल को इस बिजली से चार्ज करके कलकत्ते में कहीं भी जाना है तो मुफ्त में आपकी ट्रैवलिंग भी हो जाएगी। पेट्रोल का बिल भी जीरो हो जाएगा।’यहां माफियाराज चल रहा है:संदेशखालि की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि ‘विकास के लिए भाजपा के प्रयासों के बीच टीएमसी अपने कामों में बिजी है और उसके काम क्या है। यहां माफियाराज चल रहा है। मोदी कहता है हर घर जल और टीएमसी कहती है हर घर बम। कुछ दिन पहले ही एक बम फट गया और बच्चों की जीवन चला गया। माताओं-बहनों, बेटियों का तो यहां जीवन मुश्किल हो गया है। संदेशखालि में ये क्या कर रहे हैं पूरा देश देख रहा है। टीएमसी संदेशखालि में हर हथकंडा अपना रही है लेकिन मैं आप सभी को ये गारंटी देता हूं, टीएमसी का कोई भी अत्याचारी बचन नहीं पाएगा। टीएमसी ने बंगाल के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। टीएमसी ने बंगाल के युवाओं का भविष्य बेच दिया है। टीएमसी ने बंगाल के मां-बाप के सपने बेच दिए हैं। टीएमसी के पेपर लीक और भर्ती माफिया ने सबको तबाह कर दिया है। आज देखिए इनके बड़े-बड़े नेता, बड़े-बड़े मंत्री और मुख्यमंत्री के खास सिपहसालार सारे के सारे जेल में पड़े हैं। पूरा देश चौंक गया इनके नेताओं के घरों से नोटों के पहाड़ निकले हैं। आप इनको सजा देंगे कि नहीं देंगे।’टीएमसी की कमीशन कंपनी पैदा कर रही रुकावटें:टीएमसी पर रुकावटें पैदा करने का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि ‘किसान बंगाल की बड़ी ताकत हैं, पीएम किसान योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है। अब भाजपा ने आलू और प्याज उगाने वाले किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। हम विशेष क्लस्टर बनाने जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ यहां के किसानों को होगा। रेलवे को लेकर इतना काम हो रहा है। यहां देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो बन गई। लेकिन यहां इनवेस्टमेंट लाने के लिए, नौकरी लाने के लिए ये टीएमसी वालों की कमीशन कंपनी रुकावटें पैदा करती है। उनको सबक सीखाने के लिए ही ये चुनाव हो रहा है। ये सबक कौन सिखाएगा। ये काम आपका एक वोट करेगा। आपका एक वोट टीएमसी को सीधा करने की ताकत रखता है।कांग्रेस, वाम और टीएमसी ने तबाह कर दी उद्योग की राजधानी:कांग्रेस, वाम और टीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘किसी जमाने में ये झूठ की राजधानी उद्योगों की राजधानी थी, लेकिन कांग्रेस वाम और टीएमसी ने मिलकर सब तबाह कर दिया। आज भाजपा मेक इन इंडिया पर बल दे रही है, लेकिन टीएमसी ब्रेक इन इंडिया का नारा लगा रही है। टीएमसी समाज को तोड़ रही है, टीएमसी कानून को तोड़ रही है, टीएमसी एकता को तोड़ रही है। तुष्टिकरण की जिद में कांग्रेस और टीएमसी जैसी पार्टियां आपकी भावनाओं की भी फिक्र नहीं करते हैं। ये दल वोट के इतने भूखे हैं, सत्ता के इतने भूखे हैं और वोट बैंक से इतने दबे हैं कि ये लोग राम मंदिर बनने से भी बहुत गुस्से में हैं। राम मंदिर बनने से इनकी नींद उड़ गई है। आए दिन ऐसा अनाप-शनाप बोल रहे हैं, इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया है। 500 साल तक जिस राम मंदिर के लिए हम सबके पूर्वजों ने संघर्ष किया, हमारे पूर्वजों की आत्मा ये सब देख रही है। टीएमसी वाले आपके पूर्वजों की त्याग तपस्या और बलिदान का तो अपमान ना करो। अपने ही देश का बहिष्कार, भगवान राम का बहिष्कार, ये बंगाल की संस्कृति नहीं है, मेरा बंगाल ऐसा नहीं है। ये वोट के लिए बंगाल का भी अपमान कर रही है और अपनी विरासत का भी अपमान कर रही है। पश्चिम बंगाल का भविष्य तय करेगा ये चुनाव:आखिर में पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘ये चुनाव पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश का भविष्य तय करेगा। इस बार ये बहुत महत्वपूर्ण है कि आपका कीमती वोट बर्बाद ना है। टीएमसी आज जितनी सीट पर लड़ ही नहीं रही कि वो विपक्ष में भी कुछ कर सकती है। कांग्रेस और लेफ्ट को भी दिया गया वोट बर्बाद ही होगा। सिर्फ बीजेपी को दिया गया वोट ही एक मजबूत सरकार बना सकता है, इसलिए हुगली से लॉकेट चटर्जी और श्रीरामपुर से कबीर शंकर बोस को रिकॉर्ड वोट से विजयी बनाना है। आप जब इनको वोट देंगे तो वोट सीधा-सीधा मोदी के खाते में जाएगा। मेरा एक पर्सनल काम करेंगे? आप ज्यादा से ज्यादा घरों में जाइये और परिवार के सबको बैठाकर कहिएगा कि अपने मोदी जी आए थे और आपको जय श्री राम कहा है।’ रिपोर्ट अशोक झा