ममता विरोधी सुर के कारण कांग्रेस को नहीं रास आ रहे अधीर रंजन चौधरी

चुनाव के बाद क्या पार्टी से हो जायेगी छुट्टी या खुद करेंगे बाय बाय

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और पांच बार के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का उनका विरोध राज्य में कांग्रेस को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए है।गौरतलब है कि चौधरी देश में इंडिया गठबंधन को समर्थन देने वाली तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की आलोचना करते रहे हैं. उन्हें आशंका है कि ममता बनर्जी आने वाले समय में भाजपा का समर्थन कर सकती हैं।शनिवार को मुंबई में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार के गठन का फैसला चौधरी नहीं करेंगे. इसका फैसला पार्टी का आलाकमान करेगा।खड़गे की टिप्पणी के कुछ घंटों बाद, चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनके मन में किसी के प्रति कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं है और तृणमूल के प्रति उनका विरोध राज्य में कांग्रेस को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए है।उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य होने के नाते वह पार्टी आलाकमान का हिस्सा हैं। चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता में आने के लिए पश्चिम बंगाल के आदिवासी बहुल इलाकों में माओवादियों की मदद ली।चौधरी ने कहा,”जब वाम मोर्चे के साथ उनका विरोध चल रहा है, तब तब उन्होंने माओवादियों की मदद ली।वह अपने राजनीतिक हितों की रक्षा के लिए और अपनी राजनीतिक विचारधारा से समझौता करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता। अब सवाल उठने लगा है की क्या अधीर रंजन चौधरी भी आने वाले दिनों में कांग्रेस को वाई वाई करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,अधीर चौधरी को आपत्ति है तो जाए पार्टी के बाहर: हाल ही में उनका एक और बयान आया है कि अगर सरकार बनती है तो वे सत्ता में शामिल हो जाएंगी। ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं, ये स्पष्ट है. अधीर रंजन चौधरी निर्णय लेने वाले नहीं हैं। निर्णय लेने वाले हम हैं, कांग्रेस पार्टी है, हाईकमान है। हम जो तय करेंगे उन्हें फॉलो करना होगा, अगर कोई फॉलो नहीं करता है तो वो बाहर जाएगा।अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मैं भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य हूं: यह सुनकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मैं भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य हूं। मैं भी हाईकमान हूं। अब देखते हैं अधीर का बयान जानने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और आलाकमान कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं। वहीं ममता बनर्जी की I.N.D.I.A. गठबंधन की बाहर से टिप्पणी करने के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर ने कहा था, वह गठबंधन से भाग गयी हैं। मुझे उनकी किसी भी बात पर भरोसा नहीं है। अब आप देखिए हवा बदल रही है। तो आप इस दिशा में दौड़ना चाहती हैं। अगर आपको दिखेगा कि मार्जिन बीजेपी की तरफ भारी है तो आप उसकी तरफ जाएंगी।हालांकि अधीर को उसके लिये भी फटकार लगी थी
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग गठबंधन हैं : मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग गठबंधन हैं। दिल्ली में सिर्फ 3 सीटों पर हमारा गठबंधन है। लेकिन हम पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं और वहां लड़ते रहेंगे। ये लोकतंत्र है, निरंकुशता नहीं है. भाजपा को हराने के लिए जो भी करना होगा हम करेंगे।रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button