देशभर में 16 मार्च से लगी आदर्श आचार संहिता हट गई

नई दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के साथ गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 की शर्तों के अनुरूप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना की एक प्रति उन्होंने राष्ट्रपति को सौंपी, जिसमें 18वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव के परिणामस्वरूप लोकसभा हेतु चुने गए सदस्यों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही देशभर में 16 मार्च से लगी आदर्श आचार संहिता हट गई। राष्ट्रपति ने मानव इतिहास के सबसे बड़े लोकतांत्रिक आयोजन यानी भारत की चुनावी प्रक्रिया के सफल समापन पर मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने निर्वाचन आयोग, इसके अधिकारियों और कर्मचारियों, अन्य सरकारी अधिकारियों, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन सभी ने मिलकर लोगों के मत की पवित्रता को बनाए रखने के लिए बिना थके, लगनपूर्वक कार्य किया और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया। राष्ट्रपति ने उन करोड़ों मतदाताओं की भी प्रशंसा की, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति ने कहा कि उनका यह आचरण, हमारे संविधान के प्रति और सुदृढ़ लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति, भारत की गहरी निष्ठा के अनुरूप ही रहा है।

Back to top button