सीएमओ की जांच में चार डॉक्टरों सहित सोलह कर्मचारी मिले गैरहाजिर

सीएमओ की जांच में चार डॉक्टरों सहित सोलह कर्मचारी मिले गैरहाजिर

उप्र बस्ती जिले में सीएमओ डॉ. आरएस दुबे सुबह पीएचसी बनकटी के औचक निरीक्षण पर जा पहुंचे। पीएचसी की अव्यवस्था की पोल निरीक्षण के दौरान खुल गई। चार चिकित्सक सहित पीएचसी के 16 स्टॉफ गैर हाजिर मिले। सभी का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए उनसे प्रभारी चिकित्साधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। ड्रेसिंग रूम में मिली अव्यवस्था को देखते हुए दो अस्पतालों के फार्मासिस्ट का जून का वेतन बाधित कर दिया गया है।

पीएचसी बनकटी का नीरीक्षण सीएमओ ने सुबह 9:38 बजे किया। निरीक्षण में डॉ. रिमझिम मिश्रा, डॉ. अनीता पाल, डॉ. जमील अहमद, डॉ. अभिषेक सिंह, एएनएम सुषमा, अर्चना, वंदना तिवारी, पूजा सिंह, कमल सिंह गौतम, अस्मिता यादव, सुनीता यादव, रेनू मौर्या, सुनीता चौधरी, श्रीराम, सतेंद्र कुमार, धर्मेंद्र पाल गैर हाजिर मिले। पीएचसी खोरिया के निरीक्षण में सफाई कर्मी अब्दुल रहीम गैर हाजिर मिले। चिकित्सालय परिसर में सफाई नहीं थी। चिकित्साधिकारी का बाथरूम बहुत गंदा था। जमील अहमद फार्मासिस्ट का कार्य असंतोषजनक है। ड्रेसिंग ड्रम स्टेलाइज नहीं है। गाजपैड तक नहीं बना था। फार्मासिस्ट का जून माह का वेतन बाधित कर दिया गया।

पीएचसी एकमा के निरीक्षण में राजाराम मौर्य फार्मासिस्ट को ड्रेसिंग की जानकारी नहीं थी। ड्रेसिंग रूम नहीं बना है। ड्रेसिंग ड्रम में एक भी गाज पैड नहीं मिला। इनका जून का वेतन बाधित कर दिया गया। सफाई कर्मी विजय नारायण अस्पताल में सफाई नहीं करते हैं। चिकित्सालय गंदा पड़ा है। सीएचसी मुंडेरवा के निरीक्षण के समय सभी स्टॉफ मौजूद मिला। व्यवस्था संतोषजनक मिली।

Back to top button