महोबा में मिड-डे-मील का खाना खाकर 14 छात्रायें बीमार
महोबा। मिड-डे-मील का खाना खाने से जिले के कन्या प्राथमिक विद्यालय महुआ गांव की 14 छात्राये बेहोश हो गयीं। किसी तरह उन्हे होश मे लाया गया। सूचना पर विद्यालय पहुंचे एसडीएम,सीओ, और खंड विकास अधिकारी ने बीमार छात्राओं को पनवाडी सीएचसी मे भर्ती कराया। प्रशासनिक अधिकारियों ने विद्यालय के रसोईघर को सीज कर दिया है।
मिड-डे-मील का खाना खाकर बीमार होने वाली छात्रायें कच्छा-1 से आठवीं क्लास मे पढने वाली छात्रायें बताई गयीं हैं। बच्चियों के बीमार होते ही पूरे गांव मे हडकंप मच गया। सभी लोग स्कूल की तरफ दौड पडे। गांव वालों और टीचरों ने बताया कि सोमवार की दोपहर सभी बच्चियों ने एक साथ बैठकर एमडीएम का खाना खाया था। लेकिन 14 बच्चियां खाना खाने के बाद पेट दर्द से बेहोश होकर गिर पडीं। डाक्टरों के मुताबिक बच्चियों की हालत खतरे से बाहर है। सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। खाने का सैम्पुल लेकर जांच की जा रही है।