PM नरेंद्र मोदी के साथ 52 से 55 मंत्री पद की ले सकते हैं शपथ
मोदी सरकार 3.0: जयंत चौधरी, जीतनराम मांझी और अनुप्रिया पटेल को शपथ के लिए गया फोन
PM नरेंद्र मोदी के साथ 52 से 55 मंत्री पद की ले सकते हैं शपथ
19 से 22 कैबिनेट, 33 से 35 राज्यमंत्री पद की ले सकते हैं शपथ
मोदी सरकार 3.0: जयंत चौधरी, जीतनराम मांझी और अनुप्रिया पटेल को शपथ के लिए गया फोन
ये नेता बनाए जाएंगे मंत्री………!!*
1-शिव सेना (शिंदे) से प्रताप राव जाधव को मंत्री बनाया जाएगा.
उनके पास फोन पहुंचा है. शिंदे सेना से एक ही मंत्री बनाया जाएगा.
2-बीजेपी नेता पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य को भी कॉल गया है.
3-एचडी कुमारस्वामी को चाय पर बुलाया गया.
4-जम्मू कश्मीर के उधमपुर सीट से बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह के पास फोन पहुंचा.
सर्वानंद सोनोवाल को फोन पहुंच गया है.
5-बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी को भी फोन पहुंच गया है.
6-चिराग पासवान को भी कॉल पहुंची. पीएम मोदी नए मंत्रियों से चाय पर मुलाकात करेंगे.
7-बीजेपी नेता अर्जुन मेघवाल को फोन किया गया है.
8-आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को भी फोन किया गया है.
9-TDP के नेता जय गाला ट्वीट करते हुए बताया कि टीडीपी कोटे से दो सांसद मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे, जबकि चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री बनेंगे.
10-शपथ के लिए रामनाथ ठाकुर को फोन किया गया है. रामनाथ ठाकुर ने फोन पर बताया कि भाजपा अध्यक्ष का फोन आया और पीएमओ से चाय पर बुलावा आया है।