ब्लाक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ का समापन विजेताओ को किया गया पुरस्कृत ,जिला स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 28 जनवरी 2023 तक स्टेडियम में

ब्लाक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ का समापन विजेताओ को किया गया पुरस्कृत ,जिला स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 28 जनवरी 2023 तक स्टेडियम में

उप्र बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ का समापन शुक्रवार को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जिले के 14 ब्लाकों में आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर सांसद खेल महोत्सव 18 से 28 जनवरी 2023 को स्टेडियम में आयोजित किया गया है।

कुदरहा प्रतिनिधि के अनुसार मुख्य अतिथि धनघटा के विधायक गणेश चौहान ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया । सांसद खेल महाकुंभ के प्रभारी सरोज मिश्रा ने बताया कि ब्लॉक के विभिन्न खेलों के 233 विजेता खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे में मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया।

हर्रैया में सांसद खेल महाकुम्भ का समापन हुआ।विजई टीमें व खिलाड़ियों को डीआईजी आरके भारद्वाज, एसडीएम गुलाब चन्द्र व सीओ शेषमणि उपाध्याय ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। यहां वालीबाल के फाइनल का उद्घाटन बीडीओ आलोक दत्त ने किया। फाइनल मुकाबलों के कबड्डी बालिका वर्ग में डीआरसी हसीनबाद और बालक वर्ग में गोभिया वालीबाल में शम्भूपूर क्रिकेट में त्रिलोकपुर खो-खो बालक वर्ग में जेआरसी इंटर कॉलेज और बालिका वर्ग में जेआरसी इंटर कॉलेज ने जीत दर्ज की। आयोजक वरुण सिंह व खेल प्रभारी आशीष कुमार शुक्ल ने बताया दौड़ सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओ में विजयी प्रतिभागी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

बहादुरपुर में सांसद खेल महाकुंभ में झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इंटर कालेज कलवारी में एसडीएम सदर शैलेष कुमार दुबे ने दौड़, कबड्डी, वालीवाल, क्रिकेट, खोखो के खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया। भाजपा नेता अनूप खरे व प्रमुख प्रतिनिधि केके दूबे ने बताया कि अब जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता जनवरी में होगी। प्रतियोगिता में ब्लाक स्तर से विजयी प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

कप्तानगंज में इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के परिसर में एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया। वालीबॉल सीनियर प्रतियोगिता में महाराजगंज, वॉलीबॉल की जूनियर प्रतियोगिता में पं. चतुर्भुज इंटर कॉलेज कप्तानगंज, जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में आर.आर.बेकर्स कप्तानगंज, सीनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में आर. आर. बेकर्स कप्तानगंज सीनियर बालिका वर्ग कबड्डी में मां गायत्री इंटर कॉलेज कप्तानगंज विजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटहा, सीनियर खो–खो बालिका वर्ग में पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कालेज, जूनियर बालिका वर्ग खो–खो प्रतियोगिता में श्रीराम पियारे इंटर कॉलेज रेहरवा ने बाजी मारी। जबकि क्रिकेट प्रतियोगिता में एस.एस.एकेडमी बिहरा की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता
रामनगर ब्लाक में प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी रहे। विजेता व उप विजेता टीम को स्मृत‌ि चिन्ह देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता के आयोजक अभिनव उपाध्याय, प्रमुख यशकांत स‌िंह, नितेश शर्मा व बीडीओ रमेश दत्त मिश्र आदि मौजूद रहे।

सल्टौआ में सांसद हरीश द्विवेदी ने खेल में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों का उउत्साहवर्धन करते हुए सांसद ने कहा कि आगामी 18 से 28 जनवरी तक शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ में यहां के विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यहां आयोजित बालक वर्ग के तीन हजार मीटर की दौड़ में रोशन कुमार प्रथम द्वितीय स्थान पर आदित्य निषाद रहे। तीन सौ मीटर बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, सोनाली द्वितीय स्थान पर रहीं। क्रिकेट प्रतियोगिता में मुरादपुर की टीम पड़री को हराकर विजेता बनी। खो खो , कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका व बालक वर्ग से सिसवाबरुआर की टीम ने बाजी मारी। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग से डीडी पब्लिक स्कूल रेहराजंगल विजयी रही। प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह सभी खिलाड़ियों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

बनकटी ब्लाक में सांसद महाकुंभ की ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता जनता इंटर कॉलेज बासापार में आयोजित की गई। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सिक्का उछाल कर किया। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग के दौड़, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट आदि में विजेता टीम व खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

गौर ब्लाक के आईटीआई खेल मैदान में आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी ने सम्मानित किया। खेल महाकुंभ में बालिका सीनियर वर्ग दौड़ के आठ सौ मीटर 15 सौ मीटर व तीन हजार मीटर में प्रथम स्थान लाने वाली सुष्मिता सिहं को चैंपियन घोषित किया गया। प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में रुधौली में आयोजित प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथ‌ि सांसद हरीश ‌‌द्विवेेेदी ने विजयी खिल‌ाडियों का पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी सत्येंद्र सिंह भोलू के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button