अतिक्रमण हटाने के खिलाफ मेयर परिषद पर असामाजिक तत्वों का हमला, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: अतिक्रमण हटाने के खिलाफ मेयर परिषद पर असामाजिक तत्वों का हमला किए जाने का मामला सिलीगुड़ी के वार्ड 3 से सामने आया है।हमले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तीन आरोपितों को धड़ दबोचा है। इस घटना के बाद राम भजन महतो खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। बताया गया है की सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर पार्षद रामभजन महतो पर कुछ स्थानीय युवकों ने हमला कर दिया। घटना रविवार रात सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 3 के गुरुंगबस्ती इलाके में घटी। इस घटना के बाद प्रभावित मेयर परिषद ने प्रधाननगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। खबर है कि पुलिस ने इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी अलाउद्दीन को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि यह घटना हाल ही में निवेदिता रोड पर मार्केट तोड़े जाने के कारण हुई है। मालूम हो कि रविवार की रात वार्ड नंबर तीन के पार्षद व मेयर रामभजन महतो करीब साढ़े दस बजे पार्टी कार्यालय से घर लौटे। वह तृणमूल के नंबर 1 टाउन अध्यक्ष हैं। उस दिन जब वह घर लौटे तो अलाउद्दीन के नेतृत्व में कुछ युवकों ने उसके घर पर हमला कर दिया। उस पर उसके साथ अभद्र भाषा में दुर्व्यवहार करने के साथ-साथ उस पर हाथ उठाने का भी आरोप है। इस घटना के बाद पार्षद खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रामभजन महतो ने कहा कि निवेदिता रोड पर मार्केट खाली कराने को लेकर उन पर हमला किया गया है। हमलावर ने गाली-गलौज के अलावा जान से मारने की धमकी भी दी। मेयर परिषद सदस्य राम भजन महतो ने दावा किया है की जिस व्यक्ति ने यह कार्य किया है उसका यहां कुछ भी नही है। यहां ना तो उसकी दुकान थी ना यहां इस वार्ड से कोई लेना देना। विवाद बढ़ता देख लोग उस युवक को पकड़कर मारना पीटना चाहते थे लेकिन कानून को हाथ में लेने की इजाजत मेरी ओर से किसी को नहीं दिया गया। उन्होंने दावा किया कि सभी हमलावर बघायतिन कॉलोनी के रहने वाले थे।हालांकि रामभजन ने यह भी कहा कि इससे कोई राजनीति नहीं जुड़ी है। घटना के बाद रामभजन ने उसी रात प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी। उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे को गिरफ्तार किया। पार्षद पर हमले की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापामारी जारी है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button