भारत विकास परिषद सिलीगुड़ी शाखा का 62 वें स्थापना दिवस पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

दो सौ से अधिक छात्र छात्राओं की हुई जांच, मुफ्त में दवा व चश्मा की होगी व्यवस्था


अशोक झा, सिलीगुड़ी: भारत विकास परिषद सिलीगुड़ी शाखा
के द्वारा आज 10 जुलाई को अपने 62 वें स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।यह आयोजन एस पी मुखर्जी रोड,सिलीगुड़ी के एक निजी स्कूल के प्रांगण में किया गया। शिविर में दो सौ से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं के आंखों की जांच की गई। जांच के बाद छात्र छात्राओं को आवश्यकता मुफ्त में दवा एवं चश्मा देने की व्यवस्था भी की गई। इस मौके पर परिषद की सहयोगी संस्था के रूप में सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय के डाक्टर सुबीर पाल एवं उनकी सहायक जईता पाल एवं आशा कुमारी दास का जांच में सराहनिय सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रिसिंपल अर्चना नेपाल सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं और विद्यालय व्यवस्था में नियोजित कर्मचारियों का सहयोग काफी प्रशंसनीय रहा। सभी ने आशा से अधिक समर्थन और सहयोग देकर कार्यक्रम को सफलता प्रदान की इसके लिए भारत विकास परिषद की सिलीगुडी शाखा के सभी ने उनका आभार प्रकट किया। बताया गया कि भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। जो स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को अपनाते हुए मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्य वाक्य है – “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत”। परिषद के इस नेत्र जांच शिविर में कार्यक्रम के संयोजक संजीव अग्रवाल, शाखा उपाध्यक्ष जयसिंह कुण्डलिया, सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बाबूलाल नेमानी एवं सदस्य उमेश पाण्डे,विजेन्द्र गोयल,नरेश टिबड़ेवाल,आशा बंसल,सीमा अग्रवाल, बबीता भूपाल,रतन गर्ग,संजय गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया।कार्यक्रम का समापन लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं स्कूल की प्रिसिंपल को खादा एवं मोमेंटो के साथ सम्मान करके धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button