माँ के पास सो रहे बालक को उठा ले गया भेड़िया, सुबह गांव से कुछ दूरी पर मिला क्षत विक्षत शव

बहराइच  जिले के हरदी थाना क्षेत्र में मां के साथ सो रहे दो वर्षीय बालक को रात में भेड़िया उठा ले गया। बच्चे के रोने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह उसका क्षत विक्षत शव कुछ दूरी पर मिला है। गांव में दहशत का माहौल है। बहराइच वन प्रभाग सदर रेंज के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा निवासी अख्तर रजा (02) बुधवार की रात मां के साथ घर के बाहर सो रहा था। देर रात पहुंचा भेड़िया बच्चे को दबोच ले गया। बच्चे के रोने की आवाज सुन पिता अली अहमद ने अन्य परिजनों के साथ उसका पीछा किया, लेकिन भेड़िया अंधेरे का फायदा उठा का भाग गया। परिजन ग्रामीणों के साथ रात भर उसकी तलाश करते रहे। सुबह उसका शव गांव से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। बालक का पेट से नीचे का हिस्सा भेड़िया खा चुका था। शव देख परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं, गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

Back to top button