पबजी गेम खेलने की शिकायत पर युवक ने कि आत्महत्या
पबजी गेम खेलने की शिकायत पर युवक ने कि आत्महत्या
उप्र बस्ती जिले में पबजी गेम खेलने पर एक महिला की शिकायत के बाद वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ओसापुर गांव के युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पिता का कहना है कि शाम को गांव की एक महिला पबजी खेलने को लेकर शिकायत लेकर आई थी। पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, ओसापुर निवासी विशाल पुत्र राज कुमार बीएससी फाइनल में पढ़ाई के साथ कंप्यूटर की पढ़ाई भी कर रहा था। राज कुमार ने बताया कि विशाल गांव के कुछ लड़कों के साथ पबजी खेलने में रम गया था। इसके साथ पबजी खेलने वाले लड़के की मां दो बार शिकायत लेकर आई थी। बृहस्पतिवार शाम को खा-पीकर परिवार के लोग नीचे सोए थे, लेकिन विशाल छत पर बने बरामदे में सो गया था।
शुक्रवार सुबह उसकी बहन छत पर गई तो उसे खड़े अवस्था में देखकर डरकर भागी। परिवार के अन्य लोगों के साथ पिता पहुंचे तो लटका हुआ शव देखकर उनके पांव तले जमीन सरक गई। एसएचओ दिनेश चंद चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
शुक्रवार सुबह उसकी बहन छत पर गई तो उसे खड़े अवस्था में देखकर डरकर भागी। परिवार के अन्य लोगों के साथ पिता पहुंचे तो लटका हुआ शव देखकर उनके पांव तले जमीन सरक गई। एसएचओ दिनेश चंद चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।