शहर में पहली बार पहला मयूर इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता कल

उत्तर बंगाल के विभिन्न स्कूलों के 160 छात्र छात्राएं लेंगे भाग

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मयूर स्कूल में पहला मयूर इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 21 जुलाई यानि रविवार को स्कूल परिसर में शुरू होगा। शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए दार्जिलिंग डिस्टिक चेस एसोसिएशन के बबलू तालुकदार, मिंटू दास तथा स्कूल के निदेशक विमल डालमिया ने बताया कि इसमें पांच विजेताओं को नगदी समेत ट्रॉफी दिया जाएगा। जबकि अन्य पांच को सिर्फ ट्रॉफी दी जाएगी। इसने चार ग्रुप के बच्चे भाग लेंगे। इसमें अंडर 8, 10, 12 ओर 16 साल के होंगे। इसमें भाग लेने के लिए मालदा से कूच बिहार तक के स्कूली बच्चे भाग लेने के लिए अपना नामांकन कराया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों का मानसिक विकास करना है। शतरंज प्रतियोगिता में शांत और सुंदर माहौल चाहिए जो मयूर स्कूल बच्चों को मुहैया कराएगा। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button