लगातार बारिश के बीच जमकर भाजपा पर बरसती रही सीएम ममता

अभिषेक के साथ सपा सुप्रीमों अखिलेश ने भी कहा केंद्र में जाने वाली है सरकार


अशोक झा, कोलकोता: 21 जुलाई 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में राइटर्स अभियान के दौरान 13 लोगों की जान चली गई थी। तब से हर साल ममता शहीद दिवस मनाती हैं।
21 जुलाई 1993 को ममता बनर्जी के नेतृत्व में राइटर्स अभियान के दौरान 13 लोगों की जान चली गई थी। तब से हर साल ममता शहीद दिवस मनाती हैं। 21 जुलाई को तृणमूल की स्मृति सभा वादे के मुताबिक दोपहर 12 बजे शुरू हुई। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी नजर आए। ममता ने अपने संबोधन में अखिलेश की खुलकर तारीफ की। तृणमूल की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “कई लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ना है। जब तक जिंदा हूं तब तक लडूंगी.जिन सीटों पर हम जीते हैं वहां जाकर आप लोगों का धन्यवाद करें और जहां भी हम नहीं जीते हैं वहां पर लोगों के घर जाकर उनसे माफी मांगे और हमसे क्या गलती हुई यह पूछे और उस गलती को सुधारें। लेकिन मैं जानती हूं कि जनता जल्द ही केंद्र सरकार को कह देगी टाटा- बाय। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा अगर बांग्लादेशी हमारे दरवाजे पर आएंगे तो हम उन्हें शरण देंगे। ममता ने अपने संबोधन में अखिलेश की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल किया वह काबिले तारीफ है। यह एक स्थिर सरकार नहीं है और जल्द ही गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल किया वह काबिले तारीफ है। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि लेकिन यह एक बेशर्म सरकार है जो एजेंसियों और अन्य साधनों का दुरुपयोग करके सत्ता में आई है. लेकिन यह एक स्थिर सरकार नहीं है और जल्द ही गिर जाएगी। महिला सांसदों पर दीदी ने कहा AITC एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके चुने हुए सांसदों में से 38% महिलाएं हैं. चुनाव से पहले, बहुत से लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया। कार्यकताओं से की खास अपील: कार्यकताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि AITC कार्यकर्ता लोगों के मित्र बनें। मैं नगरपालिका और पंचायत प्रतिनिधियों, विधायकों और सांसदों से कहना चाहती हूं कि उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके खिलाफ़ कोई शिकायत न मिले। अगर हमें उनके खिलाफ़ कोई शिकायत मिलती है, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे। बंगाल सीएम ने आगे कहा कि हर कोई जानता है कि अगर कोई अन्याय होता है, तो मैं टीएमसी के सदस्यों को भी नहीं छोड़ती और उनकी गिरफ़्तारी सुनिश्चित करती हूं। अन्याय न करें और न ही उसे बर्दाश्त करें. महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और सभी पृष्ठभूमि के लोगों का सम्मान करें। रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों। आप (अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं। मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है। मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है।”ममता बनर्जी ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके 38 फीसदी निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं। चुनावों से पहले, कई लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38 फीसदी महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया। मोदी सरकार पर साधा निशाना: रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके 38% निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं। चुनावों से पहले, कई लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए. हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया। अखिलेश यादव ने कही ये बात: रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है. सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं. जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं। बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है. वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे। शहीद दिवस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी और अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला। टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने कहा, “जिन्होंने कहा था अबकी बार 400 पार, वे 240 पर ही रुक गए। अभिषेक ने आगे कहा, “जिन्होंने बंगाल में कहा था कि अबकी बार 200 पार उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया है। भाजपा के पास ईडी ,सीबीआई और आईटी जैसी सभी एजेंसियां ​​हैं, लेकिन तृणमूल के पास जनता जनार्दन और तृणमूल कर्मी हैं। अखिलेश यादव ने की ममता की तारीफ: वहीं मंच पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार पर हमला किया। अखिलेश यादव ने कहा कि आज का दिन कार्यकर्ताओ के शहादत को याद करने का दिन है. दिल्ली की जो सरकार चल रही वह सरकार चलने वाली नहीं है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं… बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे। देश में विभाजनकारी मानसिकता के लोग हैं, जो देश को बांटना चाहते हैं. देश को तोड़ना चाहते हैं। देश और भाईचारे को बचाने के लिए सबको एक होना है। जो लोग नकारात्मक राजनीति करते हैं वे सावधान हो जाएं। देश जाग चुका है उनके पैर उखाड़ देगा। टीएमसी वर्कर्स की मेहनत को सराहा: अखिलेश यादव ने आगे कहा कि देश में सकारात्मक राजनीति का दौर आने वाला है। पिछले चुनाव मे दीदी के पैर में चोट थी और वह चुनाव लड़ीं और जीती। दीदी के पास ऐसे वर्कर हैं जो जान दे देते हैं लेकिन परवाह नहीं करते। कार्यकर्ता ही किस दल का बुनियाद होता है. देश का एक गौरवशाली इतिहास है। मैं आपके मुख्यमंत्री जी का स्वागत करता हूं।

Back to top button