पहले मयूर इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के महाकुंभ में 160 छात्र-छात्राओं ने लगाई डुबकी
पहले मयूर इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के महाकुंभ में 160 छात्र-छात्राओं ने लगाई डुबकी
– विजेताओं को ट्रॉफी के साथ नगद दिया गया पुरस्कार
अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मयूर स्कूल में पहला मयूर इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आज रविवार को स्कूल परिसर में संपन्न हो गया। इस शतरंज महाकुंभ में उत्तर बंगाल के विभिन्न स्कूलों के 160 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस आयोजन को दार्जिलिंग डिस्टिक चेस एसोसिएशन के सहयोग से संपन्न कराया गया। प्रतियोगिता दिन के 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने सभी वर्गो में 5- 6 राउंड में विजय होकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को स्कूल के निदेशक आदित्य डालमिया, बबलू तालुकदार, मिंटू दास आदि ने ट्राफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया।
चार ग्रुप के अंडर 8, 10, 12 ओर 16 साल के छात्र छात्राओं के एक से पांच तक के विजेताओं को नगदी समेत ट्रॉफी दिया गया। जबकि अन्य सभी ग्रुप के पांच को सिर्फ ट्रॉफी दी गई। दार्जिलिंग, कालिंगपोंग, मालदा कूचबिहार, बालुरघाट तक के स्कूली बच्चे भाग लेने के लिए स्कूल में पहुंचे। स्कूल का सुंदर परिवेश और इसकी व्यवस्था देख काफी खुश हुए। बच्चों को बताया गया की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों का मानसिक विकास करना था। इसमें आयोजक सफल रहे है। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के निदेशक चित्रेश डालमिया, स्कूल की प्राचार्य, शतरंज एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। रिपोर्ट अशोक झा