घर में युवक का फंदे से लटका मिला शव जांच में जुटी पुलिस

घर में युवक का फंदे से लटका मिला शव जांच में जुटी पुलिस

उप्र बस्ती जिले के परशुरामपुर पड़री बाबू गांव के युवक का सोमवार की दोपहर में बरहपुर गांव में एक डीजे संचालक के घर में फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पड़री निवासी शिवा उपाध्याय डीजे संचालक बरहपुर निवासी राममिलन के साथ काम करता था। भाई अनुराग ने बताया कि शिवां दोपहर करीब दो बजे राम मिलन ने फोन पर बताया कि 18 वर्षीय भाई शिवा ने उनके मकान के कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली है। अनुराग ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पंखे के सहारे रस्सी से लटक रहे शिवा के शव को उतारा। फॉरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य लिए। एसएचओ तहसीलदार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। शिवा का 26 जून को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ चालान भी किया था। दो दिन पहले शिवा पर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगा है। इस मामले की तहरीर थाने पर दी गई थी। जिसको लेकर वह तनाव में रहता था।

Back to top button