लखनऊ के शिक्षक से 1.38 करोड़ रुपये ठगने में दिल्ली में एक नाइजीरियन सहित तीन ठग दबोचे गए
नई दिल्ली। लखनऊ के निरालानगर के शिक्षक से पार्सल छुड़वाने के नाम पर 1.38 करोड़ ठगने के मामले में साइबर सेल की टीम ने दिल्ली में तीन जालसाजों को दबोच लिया है। पकड़े गए जालसाजों में नाइजीरियन समेत तीन बदमाश शामिल हैं। पुलिस तीनों जालसाजों को लेकर लखनऊ रवाना हो रही है।
पोलैंड से गिफ्ट भेजने के नाम पर दिल्ली में बैठे जालसाजों ने निरालानगर निवासी एक शिक्षक से 1.38 करोड़ रुपये ठग लिए थे। इस मामले की रिपोर्ट मदेयगंज थाने में दर्ज करवाई गई थी। छानबीन के लिए साइबर सेल की टीम को भी लगाया गया था। मदेयगंज पुलिस और साइबर सेल की टीम इस मामले में दिल्ली के एक होटल में काम करने वाले दो वेटरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसी केस में शामिल एक नाइजीरियन समेत उसी होटल में काम करने वाले व ठहरने वाले तीन और जालसाजों को लखनऊ की साइबर सेल की टीम ने शनिवार रात दिल्ली में दबोच लिया है। सूत्रों का कहना है कि साइबर सेल की टीम तीनों आरोपितों को लेकर लखनऊ आ रही है।