सिद्धार्थनगर जिले में पांच लाख नगदी, एक किलो चांदी उड़ाने वाले मध्यप्रदेश के दो बाल अपचारी गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर जिले में पांच लाख नगदी, एक किलो चांदी उड़ाने वाले मध्यप्रदेश के दो बाल अपचारी गिरफ्तार

उप्र सिद्धार्थनगर जिले के इटवा कस्बा एक ही दिन में दो स्थानों पर चोरी की दो घटना होने पर पुलिस हैरान हो गई। पहली घटना एक डीसीएम से 4.95 लाख नकद और एक बाइक की डिक्की से एक किलो चांदी के जेवर उड़ा कर फरार हो गए थे। इटवा थाना, एसओजी व सर्विलांस टीम ने बढ़नी रेलवे स्टेशन से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 3.05 लाख नकद व चांदी के जेवर बरामद कर लिया है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के दतिया जिले के निवासी हैं।
सात अक्टूबर के इटवा कस्बा में दो स्थानों पर दिन दहाड़े बड़ी चोरी हो गई थी। एक व्यवसाई की दुकान पर चीनी लेकर आए डीसीएम चालक को दुकानदार ने नकद 4.95 लाख चार सौ रुपये नकद पेमेंट किया था। रुपयों से भरा बैग वह आगे सीट पर रख कर डीसीएम के पीछे का ढाला बंद करने चला गया था। वह वापस आया तो रुपयों से भरा गायब था। उसने दुकानदार के साथ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर छानबीन कर ही रही थी कि कुछ देर में एक और घटना हो गई। इटवा कस्बा के बिस्कोहर रोड पर एक सोनार की बाइक की डिग्गी तोड़ कर एक किलो चांदी के जेवरात उड़ा लिए गए। कुछ ही देर में दो बड़ी घटनाएं हो जाने से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने लगे थे। पुलिस की खूब किरकिरी हो रही थी।
एसपी प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर के सहारे पर्दाफाश में लग गई थी। कई दिन की मशक्कत के बाद उसे पता चला कि दोनों ही घटनाओं में बाहरी का हाथ है लेकिन वह कौन हैं यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। इसबीच शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले बाल अपचारी हैं और बढ़नी रेलवे स्टेशन थाना ढेबरुआ पर मौजूद है। इटवा थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने बढ़नी रेलवे स्टेशन पहुंच गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तलाशी में 3.05 लाख रुपये नकद व चुराए गए चांदी के जेवरात बरामद हो गए। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह लोग मध्यप्रदेश के दतिया जिला के निवासी हैं। हमारे परिजन बलरामपुर जिला के टेंट डाल कर रहते हैं। दोनों ने दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात कुबूल कर ली।

Back to top button