सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 परीक्षा रद्द करने से किया इंकार
नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसे एहसास है कि मौजूदा साल के लिए नए सिरे से NEET-UG का निर्देश देना गंभीर परिणामों से भरा होगा, जिसका असर इस परीक्षा में शामिल होने वाले 24 लाख से ज़्यादा छात्रों पर पड़ेगा। दोबारा नीट का पेपर कराया जाना न्यायसंगत नहीं। नीट परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दोबारा नहीं होगी नीट परीक्षा। कोर्ट का मानना है कि परीक्षा रद्द करने की मांग सही नहीं है। इससे 24 लाख छात्रों पर असर पड़ेगा। परीक्षा में खामी के भी पर्याप्त सबूत नहीं।