मोहित अपहरण-हत्या केस में पांच और गिरफ्तार अब तक 15 लोग भेजे गए जेल

मोहित अपहरण-हत्या केस में पांच और गिरफ्तार अब तक 15 लोग भेजे गए जेल

उप्र बस्ती जिले में मोहित अपहरण-हत्याकांड में पांच और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अभी भी पांच और वांछितों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। कोतवाली पुलिस, स्वाट और एसओजी टीम ने अलग-अलग स्थानों से पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। अदालत के आदेश पर उन्हें जूडिशयल कस्टडी में लेकर जेल रवाना कर दिया गया। पकड़े गए बदमाशों में पुलकित जैन निवासी गाधीनगर थाना कोतवाली, सत्यम गुप्ता निवासी मेन रोड पिकौराबक्स गांधीनगर, मो. आसिफ इद्रीशी निवासी सोढरी थाना लालगंज, अमित सिंह निवासी गौसपुर थाना कलवारी और विपिन गुप्ता निवासी सोखापुरवा उर्फ छरौछा थाना लालगंज शामिल हैं
अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों में मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करन जायसवाल, सादिक उर्फ सुद्दु, आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल उर्फ गोरख, अनुद्राक्ष, प्रतीक मिश्रा, आशुतोष पाठक, विवेक पाल, पुलकित जैन, सत्यम गुप्ता, मो. आसिफ इद्रीशी, अमित सिंह व विपिन गुप्ता शामिल हैं। पुलिस इस मामले में वांछित चल रहे प्रिंस, अभिषेक सिंह और इल्हान की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि जिस बाइक से मोहित को अगवा किया गया था। उसे अमित सिंह ड्राइव कर रहा था। उसे आदित्य प्रताप सिंह ने बुलाया था। मो. आसिफ इद्रीशी को प्रेरित पाल उर्फ गोरख ने बुलाया था। सत्यम गुप्ता से साथ पुलकित जैन अपनी दोस्ती निभा रहा था। वहीं, विपिन गुप्ता को एक्सयूवी चालक प्रतीक मिश्र ने घटना में मदद को बुलाया था।

 

Back to top button