24 घंटे बाद भी पूर्णिया के तनिष्क शो रूम में लूटकांड में पुलिस का हाथ खाली
अपराधियों के लिए तीन लाख रुपए का इनाम घोषित, फिल्मी अंजाद में हुई थी लूट
अशोक झा, पटना: बिहार के पूर्णिया के तनिष्क शो रूम में करोड़ों रुपयों के लूटकांड के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय एक्टिव हो गया है। पुलिस ने बदमाशों पर तीन लाख रुपए का इनाम रखा है। पूर्णिया के डीआईजी विकास कुमार ने कहा है कि जो कोई भी इस वारदात से संबंधित सुराग देगा, उसे तीन लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। फिल्मी अंदाज में सबको बंधक बनाया: लूटपाट को लेकर प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि कुल 7 अपराधियों ने लूटपाट किया है और सबकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है. इधर, तनिष्क शोरूम में हुई इस लूट के बाद शोरूम के कर्मी डरे हुए हैं. पूरी घटना को लेकर शोरूम के गार्ड और कर्मियों ने आंखों देखी घटना के बारे में बताया. शोरूम के गेट पर तैनात गार्ड ने बताया कि वो गेट पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. इस दौरान लुटेरे अंदर घुस गए और गार्ड को भी गाली देते हुए अंदर कर लिया. गार्ड ने बताया कि बदमाशों ने शोरूम के अंदर सभी कर्मियों को पिस्तौल की नोंक पर लेकर फर्स्ट फ्लोर पर ले गए. सभी को वहां फिल्मी स्टाइल में घुटने के बल बैठा दिया। उन्होंने कहा कि सुराग देने वालों की पहचान बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी। सीमाओं को सील कर की गई अधिकारियों की तैनाती DIG विकास कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि इस वारदात में सात अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है। अपराधियों की धड़पकड़ के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं और घटना के खुलासे के लिए जिला पुलिस के अलावे STF को भी लगाया गया है। सीमाओं को सील कर अधिकारियों की तैनाती की गई हैं। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद करीब दो करोड़ के आभूषणों की लूटपाट की बात सामने आई हैं, जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी। बता दें कि पूर्णिया जिले के लाइन बाजार इलाके में करीब छह हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक आभूषण की दुकान में लूटपाट की और दो करोड़ रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, ”शुरुआत में केवल चार अपराधी सामान्य ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए… और उसके तुरंत बाद उनके दो अन्य हथियारबंद सभी भी आ गए। केवल दो अपराधी नकाबपोश थे। दुकान के अंदर जाते ही, उन्होंने हथियार लहराते हुए आभूषण लूटना शुरू कर दिया। डकैती के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।” जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस से भी मांगी मदद पूर्णिया जिला पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल पुलिस से भी मदद मांगी है। बिहार पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तस्वीरें जारी करते हुए उनके बारे में जानकारी देने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस ने कहा कि अगर किसी के पास मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वे मोबाइल नंबर 8935980965 पर साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।