शहर में कही अतिक्रमण के खिलाफ करवाई तो कही हो रहा अवैध निर्माण

मेयर गौतम देव ने कहा मुख्यमंत्री से बड़ा नहीं हो सकता है कोई पार्षद

अशोक झा, सिलीगुड़ी: बंगाल में मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन दिनों शहर के कई वार्डों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है वही दूसरी ओर वार्ड 46 के चंपासारी में हाई ड्रेन और सरकारी जमीन पर दुकानें निर्माण कराया जा रहा है। इसके पीछे यहां के पार्षद और कमेटी का समर्थन माना जा रहा है। बुधवार को वार्ड 46 के टीएमसी कार्यालय के निकट दोपहर से हाई ड्रेन पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है। जबकि चंपासारी से मिलनमोड़ तक का मार्ग काफी व्यस्त और महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां होने वाले दुर्गापूजा में देश विदेश के श्रद्धालु पहुंचते है। अगर नगर निगम के 47 वार्डों की बात करे तो सबसे अवैध निर्माण वार्ड 46 में ही हो रहा है। नगर निगम का यह वार्ड सबसे बड़ा है। यहां के तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दिलीप बर्मन अवैध निर्माण पर चुप्पी साध रखा है। जबकि मेयर गौतम देव का कहना है की मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कही भी अतिक्रमण को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। कोई भी पार्षद सीएम से बड़ा नहीं हो सकता। सीएम ममता बनर्जी ने तो घोषणा की है की जिस वार्ड पार्षद के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण होता है उसके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी। यहां तक की उन्हें गिरफ्तार करवाया जा सकता है। था वह वार्ड है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण कर दुकानें बनाने की कोशिश की गई थी। इसका मेयर ने समर्थन नहीं कर विरोध किया गया था। दिल्ली तक बात पहुंचने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। इतना ही नहीं चंपासरी देवीडांगा से मिलन मोड़ के सरकारी जमीन ड्रेन पर भी तीन मंजिला मकान निर्माण किया गया है। अब देखना है की इस वार्ड में अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी चलेगा या नहीं ? चर्चा तो यह है की इस वार्ड के सत्ताधारी नेता खुद को अणुव्रत मंडल समझ उसी तर्ज पर काम कर रहे है। स्थानीय विधायक शंकर घोष और सांसद राजू बिष्ट ने कहा की इसी प्रकार के दोहरे मापदंड के खिलाफ हमारी पार्टी विरोध करते आ रही है।

Back to top button