मकई किसानों के ठगी करने वाला 4 करोड़ नगदी के साथ गिरफ्तार

2000 किसानों के साथ की है धोखा कर जुटाई रकम

अशोक झा, सिलीगुड़ी: बिहार के सीमांचल इलाके को बेहतर मक्का उत्पादन के लिए मक्कांचल के रूप में जाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ शातिर ठगों ने मक्कांचल के किसानों को ठगी का शिकार बना रहे थे। कटिहार पुलिस की मानें तो कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया के लगभग 2000 मक्का किसान और मक्का के छोटे व्यापारियों को चूना लगाते हुए ठगों ने करोड़ों रुपए ठग लिए। कटिहार पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी गौतम कुमार चौधरी और कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार करते हुए कुल 4 करोड़ 8 लाख 94 हजार 450 रुपए जब्त किया है। इतनी बड़ी रकम कैश में देखकर हर कोई हैरान है और जानना चाह रहे हैं कि आखिर इन लोगों का कितना बड़ा नेटवर्क है.l।।कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार प्रेस वार्ता कर बताया कि इस बड़े शातिर ठग को कटिहार पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पिछले डेढ़ महीने से रेकी कर रहा था। अब मुख्य आरोपी गौतम कुमार पोठिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 3 करोड़ 77 लाख 94 हजार 450 रुपए नगद और विभिन्न बैंक अकाउंट के 31 लाख रुपए भी होल्ड किया गया है। एसपी जितेंद्र कुमार ने ठगी के आरोपी गौतम कुमार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि और कई जिलों में भी इन पर ठगी और धोखाधड़ी का आरोप है। इन मामलों के सबूत पुलिस इकट्ठा कर रही है। वहीं, पुलिस की इस उपलब्धि के बाद ठगी के शिकार व्यापारी जितेंद्र कुमार और विक्की कुमार ने बताया कि गौतम कुमार उन लोगों के द्वारा उपजाई गई मक्का के बेहतर दाम जल्द देने के लालच देकर उन लोगों को फांस लिया था।।फिलहाल पुलिस द्वारा इस रैकेट का उद्भेदन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी से किसानो को सुकून मिला है। गिरफ्तार गौतम चौधरी ठगी से इनकार करते हुए खुद को पाक साफ बता रहे हैं। लेकिन इतनी बड़ी रकम कैश में देखकर ही हर कोई गश खा रहा है और पूछ रहा है कि आखिर ठगी का इतना बड़ा नेटवर्क कैसे काम कर रहा था

Back to top button