दहेज मे बाइक व सोने की चेन न मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर शव फांसी के फंदे से लटकाया
मृतका के भाई ने पति समेत 7 ससुराली जनो पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में दर्ज कराया मुकदमा
गोण्डा।दहेज मे बाइक व सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर नव विवाहिता की हत्या कर शव घर के अन्दर छत के कुंडे से लटकाया,मृतका के भाई ने पति समेत 7 ससुराली जनो पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हो पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए चार लोगो को हिरासत मे लेकर पुछ-ताछ शुरू की है।
बताते चले की पूनम 24 पत्नी अभिमन्यु निवासी ग्राम पंचायत छिटनापुर थाना कटरा बाजार का शव शनिवार सुबह घर कमरे मे छत के कुंडे से संदिग्ध परिस्थितियो मे लटकते हुए मिलने पर ग्रामीणो व परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फदे से उतरवाया।
इस बीच मायके से पहुंचे मृतका के पिता स्वामी नाथ ग्राम पंचायत सोनहरा के शिवनगरा थाना कर्नलगंज ने बताया की मैने अपनी बेटी की शादी 29 अप्रैल 2021 में बडे धूमधाम से तय सुदा दहेज देकर किया था।
शादी के बाद जब बेटी ससुराल आयी तो ससुराली जन अतिरिक्त दहेज मे बाइक व सोने की चयन की मांग करने लगे।प्रार्थी ने असमर्थता जतायी तो बेटी का बराबर उत्पीड़न करते हुए तरह-तरह से परेशान करने लगे।जिससे तंग आकर महिला थाने मे दहेज उत्पीड़न की शिकायत की शिकायत के बाद महिला थाने में दोनों पक्षों से वार्ता करके 26 दिसम्बर 2023 में सुलह समझौता करा दिया गया। समझौते के मुताबिक 16 जनवरी 2024 को अपनी बेटी को उसने उसके ससुराल भेज दिया। इसके बावजूद उसके बेटी का ससुरालियों द्वारा लगातार दहेज को लेकर उत्पीड़न किया जाता रहा।
पिता की माने तो वह होमगार्ड की नौकरी करता है और उसकी एएसपी के कार्यालय में डयूटी चल रही है। युवती का भाई दिनेश कुमार गत गुरुवार व शुक्रवार दो दिन अपने बहन को लेने के लिए उसके घर गया लेकिन ससुराल वालों ने उसे मायके नहीं भेजा।
पिता स्वामीनाथ व माता सीतापती ने रोते हुए बताया है की हमारे बेटी को दहेज मे बाइक व सोने की चेन न देने पर ससुरालीजनो ने हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाकर आत्म हत्या का रूप देने की कोशिश कर रहे है।
इस सम्बंध में मृतका के भाई शिव कुमार सोनू ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति अभिमन्यु, ससुर रामसेवक, सास रामावती, ननद संध्या, रूबी, सोनी, देवर बब्बू समेत 7 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें से 4 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार कर्नलगंज संतोष कुमार यादव,सीओ कर्नलगंज उमेश्वर प्रताप सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के मौजूदगी मे शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।