ऐसी ठग पुलिस से रहिए सावधान, शेयर करके करिए अपनों को भी सावधान
ऐसी ठग पुलिस से सावधान:::::::::: आजकल साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट शब्द आम हो चले हैं। ये कार्ड भी फर्जी है और फोटो भी कहीं से कट-पेस्ट किया गया है। अभी 3 तरह के क्राइम सामने आ रहे है
👉आग्रह है इसे लाइक करने के बजाय शेयर करें। मैं कई लोगों को इस दलदल से निकाल चुका हूं।
1- आपका लड़का या लड़की होटल में पकड़ी गई है। पुलिस जेल भेज रही है। जल्दी पैसे भेजो वरना पिटाई करेंगे और जेल भेज देंगे।
2- आपका एक पार्सल मुंबई या मद्रास में पकड़ा गया है। आपको आधार कार्ड भी बता देंगे। कहेंगे नारकोटिक्स विभाग से नोटिस भी भेज देंगे और किसी से बात भी नहीं करने देंगे।यानि डिजिटल अरेस्ट कर लेंगे और अदालत का फर्जी वारंट भी भेज देंगे। सात साल की सजा का हवाला देकर ठगना शुरू करेंगे। एक दो लाख से 10-20 लाख तक ठगेंगे। आपको जब ठगी का अहसास होगा तबतक आप लुट चुके होंगे।
3- आपको व्हाट्स अप वीडियो कॉल करेंगे या फेसबुक से वीडियो कॉल करेंगे। सामने लड़की आपसे मीठी-मीठी बात करेगी और फिर नग्न होकर आपसे भी नग्न होने की बात कहेगी। आपने ये न भी किया तो आपसे कहेंगे कि अपना चेहरा सामने लाओ। इतना होते ही वह आपको बाद में पुलिस बनकर कॉल करेंगे और लड़की से अश्लील बात करने का आरोप लगाकर सात साल की सजा की बात कहेंगे। आपको डीपफेक से आपके चेहरे को लेकर उस नग्न महिला के साथ जोड़कर वीडियो वायरल करने की धमकी देंगे। आपका सोचेंगे फंस गए। समाज में बदनामी होगी। 50 हजार की बात है तुरंत दे देंगे। उसके बाद पैसे की डिमांड बढ़ती जाएगी। आप लुट-पिटकर बाद में या तो किसी दोस्त को बताएंगे या फिर पुलिस की शरण लेंगे।
👉ये कई केस मेरे सामने आए हैं, और फंसे लोगों को इससे निकाला भी है। लेकिन सतर्क आपको रहना है। कोई भी पुलिस अफसर अपना आईकार्ड नहीं डालता कि ये देखो मैं एसपी हूं, या एसीपी हूं या इंस्पेक्टर हूं। दूसरे किसी अनजान वीडियो कॉल को कतई न उठाएं बल्कि ब्लाक कर दें। अगर कोई दोस्त या परिचित होगा तो आपसे सीधे बात करेगा और उसको आप जानते भी होंगे। आजकल गांव-देहात में ये चलन ज्यादा हो गया है और ये फर्जी लोग ऐसे भोले भाले लोगों को ही निशाना बना रहे हैं।
👉मेरा फिर आग्रह है कि अगर आप फंस भी गए हैं तो तुरंत पुलिस या जानकार की मदद लें, पैसे देने के चक्कर में न फंसे। ये आपका कुछ भी अहित नहीं कर सकते।
👉आपसे अनुरोध है कि इसे शेयर करेंगे तो हो सकता है कोई ठगी से और आत्महत्या करने से बच जाए।