बीडीए ने तीन निर्माणाधीन भवन को किया सील
बीडीए ने तीन निर्माणाधीन भवन को किया सील
उप्र बस्ती जिले में बीडीए अब ऐसे भवनों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दिया है। मंगलवार को शहर से लेकर हाईवे तक निर्माणाधीन भवनों की चेकिंग हुई। स्वीकृत मानचित्र से मेल नहीं खाने पर तीन भवन सील कर दिए गए। यदि आप बीडीए से मानचित्र स्वीकृति कराने के बाद मनमुताबिक निर्माण करा रहे हैं तब भी गलत है। स्वीकृत मानचित्र में जिस साइज में कमरा, हॉल, दुकान का खाका खींचा गया है मौके पर उसी के अनुरूप निर्माण भी होना चाहिए। इसके अलावा नक्शे में सड़क से भवन के बीच छोड़ी गई खाली जगह भी मौके पर उपलब्ध होनी चाहिए। बीडीए बिना मानचित्र के निर्माण होने भवनों के साथ ऐसे भवनों को भी चिह्नित कर रहा है जिनका निर्माण नक्शे से इतर है। इस तरह के एक दर्जन से अधिक भवन चिह्नित किए गए हैं। मंगलवार से बीडीए अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, अवर अभियंता हरिओम और अनिल कुमार की टीम ने शहर से लेकर हाईवे तक निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमित ढंग से बनाए गए हाईवे पर मड़वानगर में नरसिंह गुप्ता,पिकौरा दत्तूराय मे और गांधीनगर में मुख्य मार्ग पर बन रहे भवनों को सील बंद कर नोटिस चस्पा कर दी गई।
बीडीए सचिव/एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि बीडीए परिक्षेत्र में अवैध निर्माण की इजाजत किसी को नहीं है। इसके लिए लगातार चेेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जहां अवैध निर्माण मिलेगा वहां कार्रवाई की जाएगी।