भांजी को बचाते समय मामा के डूबने से मौत

भांजी को बचाते समय मामा के डूबने से मौत

उप्र बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पिपराचन्द्रपति निवासी एक युवक की घर से पश्चिम गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। चौकी प्रभारी हड़िया आशुतोष शुक्ला मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पिपराचन्द्रपति निवासी धर्मेन्द्र कुमार (30) पुत्र रामकुमार की भांजी शिखा पुत्री संजय कुमार निवासी धमैचा जिला संतकबीरनगर 10 दिन पहले ननिहाल आई। गांव के छोटे बच्चों के साथ खेल रही थीं। बच्ची जहां खेल रही थी, वहां पर कुछ लोगों ने नींव डालने के लिए गड्ढा खोद रखा था। बताते हैं कि खेलते हुए शिखा उसी गड्ढे में गिरकर डूबने लगी। बच्चों के शोर पर उसके मामा धर्मेन्द्र व अन्य लोग पहुंचे। धर्मेन्द्र गड्ढे में कूद गया और भांजी को पकड़कर पानी से बाहर फेंक दिया। इसी दौरान धर्मेन्द्र अनियंत्रित होकर पानी में डूब गया। उसे लोगों ने निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। धर्मेन्द्र पिपराचन्द्रपति के राजस्व पुरवा मैनहिया का चौकीदार था। वह खाली समय में उनकी चार पहिया गाड़ी चलाकर अपने पूरे परिवार का जीविकोपार्जन करता था।

चौकी प्रभारी हड़िया आशुतोष शुक्ला, बीट एसआई ज्ञानप्रताप सिंह, आरक्षी अभिषेक शर्मा, मृत्युंजय यादव डायल 112 के प्रभारी प्रमोद मौर्य व रामनिवास पहुँच कर शव का पंचनामा कराकर पीएम को भेंज दिया गया हैं।

Back to top button