बुलन्दशहर में बस हादसे में छह की मौत 15 घायल

बुलंदशहर जिले में रविवार को एक बस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। इस बस हादसे में 15 से अधिक घायल भी हो गए हैं। गाजियाबाद से चली यह बस सवारियों से भरी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुँच गए हैं। यह हादसा ओवरटेक के दौरान बस और टाटा मैक्स गाड़ी में टक्कर के चलते हुआ।