दो बहनों के इकलौते भाई का निधन- मुखाग्नि के पहले राखी बांध दी बहनों ने अंतिम विदाई

मध्यप्रदेश के सागर में रक्षा बंधन पर्व के एक दिन पहले एक बेहद मार्मिक और दुखद घटना सामने आई
जिसमे 18 साल के दिव्यांग भाई की मौत होने पर उसकी छोटी दोनो बहने अंतिम यात्रा में शामिल हुई और मुक्तिधाम पर जाकर मुखाग्नि दी। इसके साथ ही परंपरा के अनुरूप भाई को राखी बांधी बांधकर घर से अंतिम विदाई दी।

#रक्षाबंधन के ठीक एक दिन पहले 2 बहनों ने अपना इकलौता भाई खो दिया।
दोनों छोटी बहनों ने भाई को मुखाग्नि देने का निर्णय लिया। उसकी कलाई पर राखी बांधकर अंतिम विदाई दी तो हर आंख नम हो गई
शहर के नरयावली नाका मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ।

#रविशंकर वार्ड निवासी पप्पू भल्ला ताम्रकार का 18 वर्षीय बेटा राजू जन्म से ही मानसिक रूप से बीमार था।
परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।
इसके बावजूद राजू के माता-पिता व उसकी छोटी दोनों बहनें पूरा ख्याल रखती थीं।
कई जगह इलाज भी कराया
लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ
राजू की छोटी बहन 16 साल की माही और 14 साल की महक ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसे अंतिम विदाई दी।

Back to top button