बांदा में बैंक लूटने आये डकैतों से पुलिस मुठभेड, 4 घायल होकर गिरफ्तार 3 फरार

बांदा  जिले के थाना बिसंडा अन्तर्गत कोर्रही आर्यावर्त बैंक को लूटने आये डकैतों की पुलिस से मुठभेड हो गयी। मुठभेड के दौरान 3डकैत पुलिस की गोली से घायल हो गये। एक डकैत को पुलिस और गांव वालों ने दौडाकर पकड लिया। 3 डकैत पुलिस का घेरा तोडकर फरार हो गये। घायल डकैतों को उपचार के लिये जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
बांदा एसपी अभिनंदन ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे थाना बिसंडा क्षेत्र के ग्राम कोर्रही के आर्यावर्त बैंक में 7 सदस्यीय बदमाशों के गिरोह ने बैंक लूटने के इरादे से धावा बोल दिया। बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारी उस समय बैंक बंद करने जा रहे थे। सशस्त्र बदमाशों को देखकर बैंक मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना बिसंडा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कांबिंग करते हुये सभी सातों बदमाशों को घेर लिया। सूचना पाते ही एसपी अभिनंदन, एएसपी लछ्मी निवास मिश्र,फील्ड यूनिट, डाग स्क्वाड समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौक पर पहुंच गया।दोनो तरफ से गोलीबारी शुरु हो गयी। जिसमें 3 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गयी। तीनो घायल होकर गिर गये। पुलिस की गोली से बचने के लिये एक बदमाश गांव की तरफ भागा। जिसे पुलिस और गांव वालों ने घेरकर पकड लिया। बाकी तीन बदमाश गोलियां चलाते हुये भाग निकले। गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास 03 अवैध तमंचे मिले हैं। पकडे गये डकैतों मे नीतेश कुमार महावर( 21 ) और सूरज महावर (22) राजस्थान के ग्राम डीडवाना थाना लालसोठ,जिला दौसा,के बताये गये हैं। तीसरा डकैत भगवनवा उर्फ हेमचंद पटेल( 25 ) निवासी ग्राम कैरी थाना बिसंडा-बांदा, और चौथा डकैत राकेश मीणा राजस्थान के रिद्धि सिद्धि, थड़ी के पास प्लॉट नंबर 18, गोपालपुरा बाईपास, जनपद जयपुर का बताया गया है। पुलिस की घेराबंदी तोडकर फरार हुये डकैतों मे अनवर निवासी मशवानी थाना कोतवाली फतेहपुर, सलमान उर्फ सद्दाम निवासी ग्राम चिल्ला ललौली बांदा, और इमरान निवासी हरदौली बबेरू बांदा बताये गये हैं। पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Back to top button