लालगंज थाना क्षेत्र के घुघसा खरवनिया गांव में रोशनदान काटकर चोरी

लालगंज थाना क्षेत्र के घुघसा खरवनिया गांव में रोशनदान काटकर चोरी

उप्र बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के घुघसा खरवनिया गांव के चौराहे पर स्थित सीएससी, कपड़ा, आटा-चक्की, तेलघानी की दुकान में सोमवार की घुसे चोर नकदी उठा ले गए। चोर दुकान के पीछे लगे लोहे के रोशनदान को काटकर घुसे। यहां से गल्ले से रखा लगभग चार लाख नकद चोरी हुआ।

खरवनिया गांव निवासी रामचन्द्र चौधरी की खरवनिया घुघसा चौराहे पर एक ही मकान में सीएसपी, खाद की दुकान, आटा-चक्की व तेल निकालने के मशीन की दुकान है। प्रतिदिन की तरह रामचन्द्र चौधरी व दो अन्य के साथ शटर बन्द कर सोमवार राम दुकान के बाहर सो गए। मंगलवार सुबह जब रामचंद्र ने शटर खोला तो दंग रह गए। दुकान में पीछे से काफी उजाला आ रहा था। उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी भी आ गए। दुकान का गल्ला खुला हुआ था और उसमें रखा लगभग 4.5 लाख रुपये चोरी हो गया था। उन्होंने लालगंज पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष लालगंज मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे को देखा। उन्होंने तहरीर लेकर जल्द चोरी के खुलासे की बात कही है। आरोप है कि पुलिस ने अपने अनुसार तहरीर लिखवाया। रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि सीएसपी का लगभग साठ हजार व खाद की दुकान का लगभग तीन लाख पचास हजार रुपए अज्ञात चोर उठा ले गए हैं।
थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि मौके पर गया था। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button