जगत की जीत सुनिश्चित बलराम यादव लगातार कर रहे मतदाताओं से जनसंपर्क

संतकबीरनगर:-नगर निकाय चुनाव का सियासी पारा जिले में पूरे शबाब पर हैं,इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने जगत जायसवाल के पक्ष में पूरी ताकत झोंक दी है, उन्होंने कहा कि जगत के पक्ष में आंधी चल रही है, उनकी जीत सुनिश्चित है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र में सरगर्मियां बढ़ चुकी है जहां जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अगुवाई में सपाइयों ने एकजुटता का एहसास दिलाते हुए सपा समर्थित प्रत्याशी जगत जयसवाल के पक्ष में शहर में ताबड़तोड़ जन संपर्क कर रहे है, जनता जनार्दन के द्वार पर जाकर जगत के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। इस दौरान एक आवाज में कहा कि खलीलाबाद नगर पालिका के विकास और उत्थान के लिए जगत जयसवाल के हाथो को मजबूत करें, उन्होंने कहा कि अभी तक जिसके पास इस नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी थी उन्होंने सिर्फ अपना व्यक्तिगत विकास किया और जनता के वादों पर खरा नहीं उतर पाए हैं इसलिए आप सभी खलीलाबाद नगर पंचायत के विकास के लिए जगत जयसवाल को भारी मतों से विजयी बनाईये। इस दौरान ,सीबी बाबा , राम नैन यादव,छुटकू, शिव शरण, जनार्दन आदि लोग मौजूद रहे।

Back to top button