बस्ती के शुभम शुक्ला ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ मेडल से सम्मानित

बस्ती के शुभम शुक्ला ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ मेडल से सम्मानित

उप्र बस्ती जिले के युवक शुभम शुक्ला का साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में ब्रिटेन में डंका बज रहा है। उन्हें अभी हाल ही में ब्रिटेन सरकार के तकनीकी सिस्टम को सुरक्षित रखने के मामले में महारानी एलिजाबेथ मेडल से सम्मानित किया गया है। शुभम के साइबर सुरक्षा के उपाय बेहद कारगर साबित हुए हैं। भारतीय युवक ने ब्रिटेन के मेडिलिस्ट होने का गौरव हासिल कर समूचे देश का मान बढ़ाया है।

नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (एनसीएससी) की ओर से ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस में अभी हाल ही में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें ब्रिटेन सरकार के तकनीकी सिस्टम को सुरक्षित रखने में भारतीय युवक शुभम शुक्ल की उत्कृष्ट तरकीब की सराहना हुई। उन्हें एचएम क्वीन एलिजाबेथ मेडिलिस्ट होने का गौरव मिला। मेडल प्राप्त हाेने की जानकारी उन्होंने दी। बताया कि ब्रिटेन के उच्चाधिकारियों के समक्ष उन्हें मेडल मिलने से काफी खुशी हुई। यह उनके जीवन का सबसे गौरवशाली क्षण रहा। शुभम मूलत: बस्ती जिले के बंकाटिया गांव के रहने वाले हैं। इंटरमीडिएट की शिक्षा के बाद उन्होंने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने गूगल, बिग 4 टॉप कंसल्टिंग फर्म डेलोइट में नौकरी कर अपने कॅरियर की शुरूआत की। साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में 25 वर्ष के उम्र में ही शुभम ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना परचम लहराया है। भारतीय युवक के रूप में शुभम साइबर सिस्टम को हैकरों से सुरक्षित रखने में दुनिया के माहिर इंजीनियरों में शुमार हैं। वर्तमान में वह लंदन के एक प्रमुख निवेश बैंकिंग फर्म के साइबर सुरक्षा विभाग में इंजीनियर भी है। शुभम बताते हैं कि उनका ध्येय है कि विश्व पटल पर अपनी मेधा की बदौलत भारत को बुलंद रखना है। इसके लिए भारतीय युवाओं को शिक्षा पर विशेष फोकस करना चाहिए।

Back to top button