बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे को चित्रकूट और झांसी से जोड़ा जायेगा

बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे को चित्रकूट और झांसी से जोड़ा जायेगा

सीएम ने दिये विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

बांदा / बुंदेलखंड को बहुत जल्द दो नए लिंक एक्सप्रेस-वे का उपहार मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड की जीवनरेखा बन चुके बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को झांसी और चित्रकूट से जोड़े जाने को आवश्यक बताते हुए कहा है कि ये दोनों नए लिंक एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के विकास को गति देंगे। पिछले दिनों एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं, औद्योगिक कारिडोर और डिफेंस कारिडोर की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे और झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए बजट की व्यवस्था की जा चुकी है।
प्रारंभिक अध्ययन के मुताबिक चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे तकरीबन 20 किलोमीटर का होगा। जबकि झांसी लिंक एक्सप्रेसवे 125 से 135 किलोमीटर के करीब होगा। दोनों नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भूमि क्रय करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं । सीएम ने कहा है कि कार्य की गुणवत्ता और परियोजना की समय सीमा सुनिश्चित की जानी चाहिए। बुंदेलखंड एक्सप्रेस के दोनों ओर औद्योगिक क्लस्टर के विकास की प्रक्रिया तेज की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि आईएमएलसी स्थान इंटरचेंज के अधिकतम 03 किमी के भीतर ही हो। क्लस्टर के लिए भूमि चिन्हित कर नियमानुसार तत्काल अधिग्रहीत की जाए। इसके लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

 

Back to top button