बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे को हरा-भरा बनाने के लिये रोपे जायेंगे 1.80 लाख पौधे

शीघ्र शुरु होगी टोल टैक्स की वसूली-नि:शुल्क मिलेगी सुविधायें

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को हरा-भरा और मनमोहक बनाने के लिये यूपीडा ने चित्रकूट के भरतकूप से औरैया तक 1.80 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है। यूपीडा के अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि शनिवार से इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है। उन्होने बताया कि 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के प्रति पैकेज पर 30-30 हजार पौधे लगाये जायेंगे। साथ ही बहुत जल्दी ही टोल टैक्स की वसूली शुरू होगी। जिससे वाहन चलाने वालों को वह तमाम सुविधाएं मिलेंगी जो अब तक नहीं मिल रही है।
श्री कुमार ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को ग्रीन बेल्ट में बदलने के लिए यूपीडा ने वृक्षारोपण की शुरुआत कर दी है। इलेक्ट्रिकल मैनेजर जे के सिंह ने बताया कि टोल वसूलने का काम भी जल्दी शुरू होगा। इसके लिए टोल एजेंसी का नाम तय कर दिया गया है। यूपीडा का निर्देश मिलते ही टोल वसूली का काम शुरू हो जाएगा। टोल टैक्स शुरू होते ही वाहन स्वामियों को ठंडा पानी, पेट्रोल आदि की सुविधा मिलेगी। अगर किसी का वाहन ब्रेकडाउन होता है। गाड़ी पंचर हो जाती है या उसमें कोई तकनीकी खराबी आ जाती है,तो मदद मांगने पर 5 से 15 मिनट के अंदर हमारे कर्मचारी मौके पर पहुंच जाएंगे। वाहन स्वामी की जरूरत के मुताबिक तत्काल मदद दी जाएगी। अगर पेट्रोल खत्म हो गया है तो इसके लिए भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह सारी सुविधाएं निशुल्क रहेगी।
श्री सिंह ने बताया कि उन्हे 0 से 100 किलोमीटर का एरिया सौंपा गया है। अब केवल टोल टैक्स की शुरुआत का इंतजार है। टोल टैक्स शुरू होते ही वाहन स्वामियों को निशुल्क मिलने वाली सुविधा भी शुरू हो जाएंगी।

Back to top button