संतकवीरनगर में बुजुर्ग की पीट- पीटकर केस दर्ज
संतकवीरनगर में बुजुर्ग की पीट- पीटकर केस दर्ज
उप्र संतकवीरनगर बाखिरा थाना के सिहटीकर गांव में सोमवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगों ने पीट- पीटकर बुजुर्ग को उसके घर के समने मार डाला। घटना के बाद गांव में पुलिस फोर्स दी गयी है। मृतक के बेटे को तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सिहटीकर गांव के राजित ने बताया कि 19 अगस्त की रात करीब नौ बजे
उनका भतीजा अमरनाथ बाइक से बाजार जा रहा था। उनके गांव के मन्नु व प्रदीप उनकी बाइक को रोककर अपशब्द कहने लगे। इसी दौरान उनके 65 वर्षीय पिता सुझारत पहुंचकर इसका विरोध किया। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हो गया। इसके बाद यह घर आ गए। थोड़ी देर बाद गांव के अभिमन्यु, प्रदीप, इंद्रेश, मिथिलेश, अजय उनके घर के पास पहुंच गए और अपशब्द कहने लगे। ये लोग उनके पिता को पीटने लगे। इससे वह गिर गए। इससे उनको काफी चोट लगी
। परिवार के सदस्यों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया। चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिहटीकर गांव के राजित ने बताया कि 19 अगस्त की रात करीब नौ बजे
उनका भतीजा अमरनाथ बाइक से बाजार जा रहा था। उनके गांव के मन्नु व प्रदीप उनकी बाइक को रोककर अपशब्द कहने लगे। इसी दौरान उनके 65 वर्षीय पिता सुझारत पहुंचकर इसका विरोध किया। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हो गया। इसके बाद यह घर आ गए। थोड़ी देर बाद गांव के अभिमन्यु, प्रदीप, इंद्रेश, मिथिलेश, अजय उनके घर के पास पहुंच गए और अपशब्द कहने लगे। ये लोग उनके पिता को पीटने लगे। इससे वह गिर गए। इससे उनको काफी चोट लगी
। परिवार के सदस्यों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया। चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष श्याम मोहन ने बताया कि छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।