श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। छात्रों ने बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। छात्र राधा-कृष्ण की मनमोहक पोशाक में सजे धजे नजर आए। श्रीकृष्ण के बाल लीला, भजन, मटकी फोड़ की मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की। बाल वाटिका के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति से समां बांध दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार ने अध्यापकों और छात्रों की तरफ से बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने समाज की बेहतरी के अपना योगदान देने की अपील की।

Back to top button