गोण्डा में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर पुरातन छात्र संगठन ने निकली रैली 

गोण्डा में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर पुरातन छात्र संगठन ने निकली रैली

जिले के हर तहसील कस्बे से मांग उठ रही है गोण्डा में बने मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय

 

गोंडा।विश्वविद्यालय को लेकर पुरातन छात्र संगठन के बैनर तले  रैली व जुलूस निकाल कर डीएम कार्यालय पहुंचे हजारो की संख्या मे छात्र छात्राओ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मैजिस्ट्रेट को सौंपा।

 

गोंडा शहर से जिलाधिकारी कार्यालय पैदल  हजारो की संख्या में छात्र नौजवान व इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्र.छात्राएं ने जुलूस निकाला डीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौपा।  पैदल चल रहे छात्राओं ने गोंडा विश्वविद्यालय को लेकर चल रहे आन्दोलन को और तेज करने की बात कही है। पुरातन छात्र संगठन के लोगो की माने तो गोण्डा देवीपाटन मंडल के चारो जिलो का मुख्यालय है जिससे पहला अधिकार गोण्डा का गोण्डा के डोमा कल्पी गांव में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव शासन को जिलाधिकारी ने भेजा था। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने गोण्डा के करनैलगंज के दौरे पर गोण्डा मे ही मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की बात कही बजट के बारे भी बताया था।

अब यह चर्चा है की विश्वविद्यालय निर्माण बलरामपुर सदर तहसील के कोयलरा में जमीन अधिग्रहण के लिए धन आवंटित कर दिया है जो गोण्डा के लोगो के साथ अन्याय है चार जिलो का मुख्यालय होने के नारे पहला अधिकार गोण्डा का बनता है।

जिसके लिए हम लोग के साथ किये जा रहे भेदभाव को कतई स्वीकार नही करेगे हम अपना अधिकार लेकर रहेगे अली अहिंसा के रास्ते पर चलकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। लेकिन यह आन्दोलन अब जन आन्दोलन का रूप ले लिया है। जिले के हर कस्बे व तहसील मुख्यालय पर प्रतिदिन आन्दोलन चल रहा 16 अक्टूबर को पैदल जन सैलाब लखनऊ के लिए कूच करेगा उसके पहले सरकार को मांग पर विचार कर चयनित स्थान डोमा कल्पी में कार्य पर विचार करना चाहिए।

 

Back to top button