यूपीएस -यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी

नई दिल्ली। यूपीएस -यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी

23 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा
25 साल नौकरी करने वालों को पूरा लाभ। नौकरी के अंतिम 12 महीने में मिली बेसिक का 50 फीसदी पेंशन मिलेगा
10 साल की नौकरी करने वाले को 10 हजार का लाभ
फेमिली पेंशन 60 फीसदी दी जाएगी। मतलब सरकारी कर्मचारी की मौत होती है तो उनके आश्रित तो अंतिम पेंशन का 60 फीसदी मिलेगा
एनपीएस और यूपीएस दोनों में एक चुनने का विकल्प होगा। जो पहले से एनपीएस चुन चुके हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा
राज्य सरकार भी इसी मॉडल को लागू कर सकेगी
1 अप्रैल 2025 से लागू होगा

 

– कर्मचारियों को अलग से अंशदान नहीं करना होगा। इसका हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी 18 फीसदी। कर्मचारी का योगदान एनपीएस की ही तरह दस प्रतिशत

-महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा

Back to top button